Search
Close this search box.

जब बीच मैच में ही भिड़ गए पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के फ़ैंस- वर्ल्ड कप 2019

Share:

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच रविवार को लीड्स में खेले जा रहे हाई प्रेशर मुक़ाबले में दोनों देशों के कुछ फ़ैंस आपस में भिड़ गए.

इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 50 ओवरों में नौ विकेट पर 227 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान की पारी के दौरान ही फ़ैंस के बीच तकरार की ख़बर आई.

इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी शेयर की जाने लगीं.

इसमें दावा किया गया कि दोनों देशों के फ़ैंस के बीच हाथापाई हुई और उसके बाद कम से कम दो लोगों को मैदान से बाहर किया गया.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

हालांकि, आईसीसी के प्रवक्ता ने इसे मैदान के बाहर की घटना बताया.

आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, “हम कुछ प्रशंसकों के बीच हुए झगड़े से वाकिफ़ हैं और स्थानीय पुलिस और मैदान की सुरक्षा टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और ये तय करने में लगे हैं कि आगे ऐसी कोई घटना न हो.”

प्रवक्ता ने कहा, “हम इस तरह के बर्ताव को अनदेखा नहीं करते हैं और बहुसंख्यक प्रशंसकों के मज़े में खलल डालने वाले किसी भी तरह के ग़ैर सामाजिक बर्ताव के ख़िलाफ समुचित कार्रवाई करेंगे.”

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, वेस्ट यॉर्कशर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ये मामला मैदान में दाखिल होने से जुड़ा था.

प्रवक्ता टोनी टीर्ने ने बताया, ” स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 11 बजकर 55 मिनट पर पुलिस को मैदान के बाहर कुछ दिक्कत होने की जानकारी मिली. ये बताया गया कि कुछ लोग मैदान में दाखिल होने की कोशिश कर रहे है. अधिकारी मौके पर पहुंचे और बिना किसी परेशानी के स्थिति को काबू कर लिया. अधिकारी उस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं.”

दोनों टीमों की क्या स्थिति है?

वर्ल्ड कप 2019 में अफ़ग़ानिस्तान ने अब तक कोई मैच नहीं जीता है. हालांकि, भारत के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान टीम के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को 50 ओवर में 224 रन ही बनाने दिए थे.

वहीं, पाकिस्तान टीम की टूर्नामेंट शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने की रेस में बनी हुई है.

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news