Search
Close this search box.

पीएम मोदी को कल लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित करेंगे पवार, महाराष्ट्र में सियासत तेज

Share:

महाराष्ट्र की राजनीति में हाल ही में काफी तनातनी रही। लेकिन अब लोगों की नजरें मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम पर होंगी। जब पीएम मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा होगा तब शरद पवार और अजित पवार एक ही मंच पर होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद पवार होंगे, जो पीएम को सम्मानित करेंगे। इस दौरान पीएम दगडूशेठ गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएमओ ने बयान में कहा, पुणे मेट्रो फेज-1 के दो गलियारों के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार दोपहर 12.45 बजे मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक हैं। इस परियोजना की आधारशिला भी पीएम मोदी ने 2016 में रखी थी।  कार्यक्रम में पीएम मोदी और शरद पवार के एक मंच पर होने से सियासित तेज हो गई है। इंडिया गठबंधन के कुछ सदस्यों ने इस पर एतराज जताया है।

3,930 लाभार्थियों को सौंपेंगे घर
प्रधानमंत्री मोदी पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के तहत अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन के संयंत्र का भी उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह संयंत्र सालाना लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन कचरे से बिजली उत्पन्न करेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) की ओर से निर्मित 1,280 और पुणे नगर निगम की ओर से निर्मित 2,650 से अधिक घर लाभार्थियों को सौंपेंगे।

एनसीपी में बगावत के बाद ये कार्यक्रम अहम
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में हुए ताजा बदलावों के बाद एक अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम पर सभी की नजर होगी। दो जुलाई को अजित के एनडीए में शामिल होने और राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद शरद पवार ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला था। पवार ने पीएम मोदी को एनसीपी नेताओं के ‘भ्रष्टाचार’ के बारे में उनके बयानों को याद दिलाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।

आयोजकों ने यह भी बताया कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है। उनके अतिरिक्त अन्य आमंत्रितों लोगों में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस शामिल हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news