बिना ओवन के पिज़्ज़ा कैसे बनाते है?
आज मैं आपके लिए वेज पिज़्ज़ा रेसिपी ले कर आयी हु | जिसे हम मार्किट से भी अच्छा बनायेगे और वो हमारे सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं होगी | अगर हम बहार से पिज़्ज़ा आर्डर करते है तो 200-300 रुपये लग जाता है और हमें कभी कभी पसंद भी नहीं आता है | इसलिए आज हम घर पैर अपने पसंद से पिज़्ज़ा बनाएंगे जिसमे हम अपनी पसंद कि सब्जियां और बही चीझें डाल सकते है | इसे बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है, और टाइम भी काम लगता है | पर इसे बनाने में हमें थोड़ा सा मेहनत करना पड़ता है | तो चलिए देखते है कि इसे कैसे बनाया जाता है और इसे बनाने में हमें किन किन चिझोन कि जरुरत होगी….
सामग्री:-
मशाले के लिए:
- पनीर(Paneer):100 ग्राम
- हल्दी(Turmeric): 1 चम्मच
- नमक(Salt): 1 चम्मच (स्वाद अनुशार)
- गरम मशाला(Garam masala): 1 चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर(Chili powder): 1 चम्मच
- अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger garlic pes): 1 चम्मच
- सरसों तेल(Mustard Oil): 25 ग्राम
- प्याज(Oil): 1
- शिमला मिर्च(capsicum ): 1/2 पीस
- टमाटर(Tomato): 1
- नमक(Salt): 1 चम्मच
- पिज़्ज़ा सॉस(Pizza sous): 5-6 चम्मच
- तेल(Oil): 2 चम्मच
- चीज़ पिज़्ज़ा(Pizza): 150 ग्राम
- पिज़्ज़ा हर्ब्स (Pizza Herbs): 1 चम्मच
डो के लिए:-
- मैदा(Plain flour):1 कप (200 ग्राम)
- बेकिंग पाउडर(Baking powder): 1 चम्मच
- बेकिंग सोडा(Baking soda): 1/2 चम्मच
- दही(Yogurt curd): आटा लगाने के लिए
- नमक(Salt): 1/2 चम्मच
- केक कंटेनर या कोई प्लेट
- नमक(Salt): 500 ग्राम
-
पिज़्ज़ा बनाने की विधि:-
- सबसे पहले पनीर के छोटा छोटा टुकड़ा करके एक कटोरे में ले ले |
- 2. फिर उसमे हल्दी, नमक, गरम मशाला, लाल मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट और 2 चम्मच सरसों तेल डालकर उसे अच्छे से मिला ले |
- . फिर पनीर के टुकड़े को किसी प्लेट में निकाल ले |
- और उसी कटोरे में प्याज और शिमला मिर्च को डाल दे |
- और उसे अच्छे से मिला ले |
- अब गैस पे पैन रखे और उसमे थोड़ा सा तेल डालकर पनीर को फ्राई कर ले |(धीमी आंच पे पनीर को फ्राई करे ताकी मशाले बिना जले पनीर के टुकड़े में चिपक जाये)
- फिर उसे प्लेट में निकल ले |
- फिर प्याज और शिमला मिर्च को भी उसी पैन में फ्राई कर ले
- फिर किसी दूसरे प्लेट में उसे निकाल ले और उसके ऊपर कटे हुए टमाटर को डाल दे ताकी टमाटर भी थोड़ा पाक जाये
- फिर पनीर के छोटे छोटे टुकड़े कर ले |
- फिर फ्राई किये हुए प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को भी छोटा छोटा काट ले |
- फिर गैस पे कढ़ाई रखे |(ध्यान रहे कढ़ाई गहरी और मोती तले वाली होनी चाहिए)
- . फिर उसमे नमक डाल दे और उसके बीच में स्टैंड रख दे और फिर उसे ढककर 10 मिनट के लिए गरम होने के लिए रख दे |
- अब किसी बर्तन में मैदा को ले ले और उसमे बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर मिला दे |
- फिर उसमे थोड़ा थोड़ा दही डालकर साने
- मैदा को शानकर उसका एक डो (लोई) तैयार करे |
- फिर उसमे थोड़ा सा तेल डालकर आटे को चिकना कर ले
- फिर मैदा का छोटा लोई काट ले (लोई आपके पिज़्ज़ा के आकर के हिसाब से काटे
- फिर उसे बेल ले और अपने प्लेट या केक कंटेनर में फिट करके देख ले
- और यहाँ पे आप देख सकते है की मैंने रोटी अपने प्लेट में फिट कर लिया है | और अब उसके बिच में मैं काटे से छेद (HOLE) कर लुंगी | ताकी ये पककर अंदर से पहले नहीं
- अब उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस डालकर चारो तरफ फैला दे, और उसके ऊपर चीज़ पनीर को डाल दे
- फिर उसके ऊपर कटी हुई सब्जी को डाल दे
- फिर उसके ऊपर पनीर के टुकड़े को भी डाल दे
- फिर उसे कढ़ाई में रख दे और उसे ढक कर 25-30 मिनट तक पकने दे
- 30 मिनट बाद आप देख सकते है की हमारी पिज़्ज़ा कितनी अच्छी पकी है, उसे अब बहार निकाल ले |
- आप निचे भी देख सकते है ये अच्छे से पाक गयी गई है |
- अब हम पिज़्ज़ा को कट कर लेंगे और उसके ऊपर थोड़ा पिज़्ज़ा हब्स डाल देंगे
- और आप देख सकते है कि हमारी पिज़्ज़ा कितनी अच्छी बनी है और देखने में भी बाकि के पिज़्ज़ा सा अच्छी दिख रही है
- और हमारी वेज पिज़्ज़ा पंकर तैयार है, इसे गरमा गरम खाये |