हर कोई पतला दिखना चाहता है। इसके लिए घंटों जिम में पसीना बहाने से लेकर डाइट और न जाने क्या क्या मेहनत करनी पड़ती है। सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब लड़कियां कुछ ऐसे कपड़े पहन लगती हैं जो उनके शरीर को अधिक मोटा या भद्दा लुक देता है। ऐसे में लड़कियों को ये पता होना चाहिए कि ऐसा क्या पहने जिसमें वह स्लिम ट्रिम दिखें। इस के अलावा अगर आपको कोई शादी पार्टी कुछ ही दिन में अटेंड करनी हो लेकिन आपके पास अपनी बॉडी को शेप देने का समय न हो तो क्या किया जाएं। फिक्र करने की कोई बात नहीं, आपके कपड़ो का सही सिलेक्शन ही आपके शरीर के अधिक चर्बी वाले भाग को इस कदर छिपा सकते हैं जिससे आप पतले और अधिक आकर्षक दिखेंगे।
बेली फैट हो तो न पहने ये कपड़े
-अगर आपके पेट पर अधिक चर्बी हो यानी आपका टमी बाहर दिखता हो तो साड़ी या लहंगे में आपका बेली फैट साफ नजर आएगा।
-किसी तरह की अधिक टाइट और हॉट ड्रेस भी मोटे व्यक्ति के मोटापे को और अधिक उभार कर दिखाती है। इसलिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जिन से आपकी बेली फैट छिप जाए।
-बेली फैट की समस्या है तो वेस्ट जींस को भी पहनने से बचना चाहिए। ये आपके पेट की चर्बी को खुल कर दिखाता है।
-बॉडीकॉन ड्रेस भूल कर भी न पहनें।
पतले दिखने के लिए क्या पहनें लड़कियां
-आप हाई वेस्ट जींस ट्राई कर सकते हैं। इससे आपके पेट की चर्बी छिप जाएगी। इसके अलावा आप लंबी भी नजर आएंगी।
-किसी फंक्शन या पार्टी में आपको एथनिक वियर जैसे लहंगा, साड़ी या सूट पहनने का मन है लेकिन अधिक मोटे दिखने का डर भी है तो आप बॉडी शेपर पहन सकती हैं। इंडियन से वेस्टर्न ड्रेस तक के नीचे बॉडी शेपर मदद करेगा। बॉडी शेपर खरीदते समय इस बात का ध्यान दें कि अपने से छोटे साइज का शेपवियर ना खरीदें।
पतले दिखने के लिए किस तरह के कुर्ते पहनें
-चर्बी को छिपाने के लिए आप कैजुअल वियर में फ्लेयर्ड कुर्ती कैरी कर सकती हैं।
-शादी-पार्टी में कुर्ती पहननी हो तो अनारकली मौके और आपके बॉडी शेपर दोनों के लिहाज से परफेक्ट रहेगा।
बेली फैट छिपाने के लिए साड़ी
-साड़ी पहनना चाहती हैं तो रफल साड़ी सबसे उपयुक्त विकल्प है। रफल साड़ी आपके पेट की चर्बी को छिपाने में मदद करती है। साथ ही इस पर आपका लुक भी खूबसूरत दिखता है।
-रफल साड़ी के साथ आप बेल स्लीव्स वाले ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं।
-किसी भी चुन्नट डिजाइन के टॉप को भी आप साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इससे स्टाइलिश लुक आने के साथ ही पेट की चर्बी भी छिप जाती है।