अटाला बवाल मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। इनमें एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाह आलम समेत अन्य शामिल हैं। अन्य आरोपियों में करेली का पार्षद व राजद्रोह मामले में जेल जा चुका फजल, उमर खालिद, आशीष मित्तल, जीशान रहमानी हैं। पुलिस का कहना है कि सभी की तलाश की जा रही है।
अटाला बवाल मामले में खुल्दाबाद पुलिस की ओर से 70 लोगों को नामजद करते हुए पांच हजार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इनमें मुख्य आरोपी जावेद मोहम्मद के साथ ही अन्य शामिल हैं। घटना में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाहआलम के अलावा करेली का पार्षद फजल, उमर खालिद, आशीष मित्तल और जीशान रहमानी भी नामजद किए गए। उमर व जीशान 2020 में मंसूर अली पार्क में हुए सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से शामिल थे।
10 जून को हुए बवाल के बाद से ही कई अन्य के साथ उक्त पांचों आरोपी भी फरार चल रहे हैं। काफी कोशिशों के बाद भी इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उधर चर्चा यह भी थी कि आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने की तैयारी में हैं। जिसे देखते हुए ही पुलिस ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कराने की तैयारी की थी। इसके तहत ही पिछले दिनों खुल्दाबाद पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी। जिसे स्वीकार करते हुए शुक्रवार को पांचों आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया।
बवाल में नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ है। तय समय में वह कोर्ट के समक्ष नहीं उपस्थित होते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के लिए कोर्ट में अर्जी दी जाएगी। – अजय कुमार, एसएसपी
तलाश में प्रतापगढ़ पहुंची पुलिस, रिश्तेदारों के घर दबिश
उधर फरार एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शाह आलम की तलाश में पुलिस की एक टीम प्रतापगढ़ और आसपास दबिश दे रही है। दरअसल उसके कुछ रिश्तेदार प्रतापगढ़ में रहते हैं, ऐेसे में पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर दबिश दी। मऊआइमा में भी उसके कुछ परिचितों के घर पहुंचकर पूछताछ की गई। फिलहाल वह हाथ नहीं आया है।
