Search
Close this search box.

70 हजार युवाओं को आज नियुक्ति पत्र देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अलग-अलग विभागों में पदस्थ होंगे युवा

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को पूरी दुनिया में कुशल श्रमशक्ति मुहैया कराने में सक्षम बताया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित जी-20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, विश्व स्तर पर गतिशील कार्यबल भविष्य की एक वास्तविकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को देशभर में 44 जगहों पर होने वाले रोजगार मेले में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये 70 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र बांटेंगे। पीएमओ के मुताबिक देश भर से चयनित नए उम्मीदवार राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकार में शामिल होंगे। ये भर्तियां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में भी की गई हैं।

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रोजगार मेला रोजगार सृजन की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के रूप में काम करेगा। मेला युवाओं को सशक्तिकरण के साथ-साथ राष्ट्रीय विकास में भागीदारी करने का भी अवसर देगा।

12.5 करोड़ युवाओं को किया गया प्रशिक्षित
पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा, सौभाग्य की बात है कि यह बैठक भारत में हो रही है, जिसके पास प्रौद्योगिकी-आधारित बदलावों से बड़ी संख्या में रोजगार सृजन का अनुभव है। हमें कार्यबल को उन्नत प्रौद्योगिकियों और प्रक्रियाओं के  उपयोग में कुशल बनाने की जरूरत है। इसके लिए स्किलिंग, री-स्किलिंग और अप-स्किलिंग ही मूलमंत्र है। प्रधानमंत्री ने कहा, स्किल इंडिया मिशन इसी वास्तविकता से जुड़ने का एक अभियान है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत अब तक 12.5 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news