सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे की अवध-असम एक्सप्रेस, कामाख्या-भगत की कोठी सहित तमाम ट्रेनें शुक्रवार को कैंसिल कर दी गईं। जबकि दर्जनभर ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया गया, जिससे ट्रेनें चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर देरी से पहुंची और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंदविहार एक्सप्रेस, 02563 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस शुक्रवार को कैंसिल कर दी गई। जबकि उत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 12435 जयनगर-आनंदविहार टर्मिनल गरीबरथ, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस व 12391 राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया है। 02569 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। ऐसे ही 12530 लखनऊ -पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गोरखपुर में, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को सिमरी बख्तियापुर में, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इसके अलावा 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस को बरौनी से 450 मिनट की देरी से चलाया गया।
रास्ते में रोककर चलाई गईं ट्रेनें
22412 नई दिल्ली-नाहरलागुन एक्सप्रेस को छपरा में रोका गया। 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को छपरा में, 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को औड़िहार स्टेशन पर, 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस को बनारस में, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस को रसड़ा स्टेशन पर, 02564 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को गोरखपुर में, 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस को मसकनवा में, 15274 आनंदविहार-रक्सौल एक्सप्रेस को मनकापुर में, 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को गोंडा में, 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस को गोंडा कचहरी में, 15530 आनंदविहार-सहरसा को सीतापुर सिटी में, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस को लखनऊ में तथा 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को बलिया में रोका गया।
हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिस पर ट्रेनों की जानकारी हासिल की जा सकती है। लखनऊ के यात्री 9794846979 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ऐसे ही वाराणसी, सीवान, छपरा, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर सिटी, बस्ती, कासगंज, मऊ के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
दस घंटे देरी से पहुंची गरीबरथ एक्सप्रेस
अग्निपथ योजना के विरोध में एक ओर जहां ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है, ट्रेनें रास्ते में रोकी जा रही हैं, शॉर्ट टर्मिनेट हो रही हैं। इससे रूट पर चलने वाली अन्य गाड़ियां भी देरी की शिकार हो रही हैं। शुक्रवार को 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची, जिससे सैकड़ों यात्रियों को गर्मी में इंतजार करना पड़ा। ऐसे ही 22356 चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल साढ़े चार घंटे, 14017 सद्भावना एक्सप्रेस सात घंटे, 13005 पंजाब मेल आठ घंटे, 13413 फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटे, 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस पौने चार घंटे, 15909 अवध-असम एक्सप्रेस सवा चार घंटे, 12369 हावड़ा जंक्शन हरिद्वार एक्सप्रेस कुम्भ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, 14673 शहीद एक्सप्रेस चार घंटे, 13257 दानापुर आनंदविहार स्पेशल तीन घंटे देरी से पहुंची, जिससे यात्री परेशान हुए।