Search
Close this search box.

सीमा-सचिन की तरह हुई दोस्ती, कोई पुलिस तो कोई BSF के हत्थे चढ़ा; फिर ऐसे हुआ अंत

Share:

पाकिस्तान की सीमा हैदर और यूपी के सचिन मीणा की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा में है। बीते पांच वर्षों में इस तरह के कम से कम पांच मामले सामने आए हैं जब प्रेमी या प्रेमिकाओं ने अपने प्यार को पाने के लिए सीमा को पार किया हो या कोशिश की हो।

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी कई हफ्तों से सुर्खियां बटोर रही है। सीमा दावा करती हैं कि वह सचिन के साथ रहने के लिए नेपाल से भारत की सीमा पार कर आईं। अब यूपी पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी। हालांकि, सरहद पार इश्क की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि बीते पांच वर्षों में इस तरह के कम से कम पांच मामले सामने आए हैं। आइये जानते हैं इन घटनाओं के बारे में…

Seema Haider News: list of cross border love stories from india and pakistan to bangladesh
पहले जानते हैं सीमा-सचिन की प्रेम कहानी को 
सीमा और सचिन के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा इसी साल 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गईं थीं। उनके साथ उनके चारों बच्चे भी आए हैं। सभी रबूपुरा के आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को चार जुलाई को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था। हालांकि, सात जुलाई को नोएडा की एक अदालत ने सीमा समेत अन्य आरोपियों को जमानत दे दी।

हालांकि, सोमवार से एटीएस सीमा हैदर, सचिन मीणा और सचिन के पिता नेत्रपाल से पूछताछ कर रही है। इस दौरान सीमा ने कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के कारणों के बारे में पूछताछ का जवाब देने से इनकार कर दिया। पूछताछ के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। यूपी और बिहार में नेपाल-भारत सीमा पर पुलिस की निगरानी करने वाले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को भी आईबी को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news