Search
Close this search box.

क्या मास्टरजी बनकर बदलेंगे वरुण धवन के गर्दिश में चल रहे सितारे, इन सितारों ने अध्यापक बनकर किया धमाल

Share:

अभिनेता वरुण धवन फिल्म ‘बवाल’ में इतिहास के टीचर की भूमिका निभा रहे हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन के साथ जान्हवी कपूर भी लीड भूमिका में हैं। हिंदी सिनेमा में तमाम सितारों ने अध्यापकों की भूमिका में दमदार काम किया है। लेकिन, फिल्म ‘बवाल’ के ट्रेलर मे जिस तरह वरुण धवन बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते दिखे हैं, उसने उनकी अध्यापक वाली इस भूमिका के आदर्श होने पर सवाल खड़ा कर दिया है। दर्शकों को नितेश तिवारी से इसके बावजूद एक दमदार फिल्म की आशा है। ‘बवाल’ की रिलीज से पहले आइए जानते हैं, उन हिंदी फिल्म सितारों का रिपोर्ट कार्ड जिन्होंने बड़े परदे पर अध्यापकों के किरदार निभाए हैं…
10 films where lead actors of Bollywood played a teacher on screen bawaal super 30 chupke chupke arkakshan

ऋतिक रोशन: सुपर 30 (12 जुलाई 2019)

बिहार की राजधानी पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक  ‘सुपर 30’ में ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक शिक्षक होनहार गरीब बच्चों को इंजीनियर बनाने के लिए हर संभव मेहनत करता है। विकास बहल के निर्देशन में इस फिल्म में ऋतिक रोशन के काम की खूब सराहना हुई थी।
अमिताभ बच्चन: आरक्षण (12 अगस्त 2011) 

फिल्म ‘आरक्षण’ में अमिताभ बच्चन ने  प्रिंसिपल प्रभाकर आनंद की भूमिका निभाई थी। वह गरीब बच्चों को अलग से पढ़ाते भी हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का एक ऐसे आदर्शवादी टीचर की भूमिका निभाई थी, जिसका मानना है कि शिक्षा का अधिकार सभी को है। जो बच्चे ट्यूशन के लिए ज्यादा फीस नहीं दे सकते हैं, उनको वह मुफ्त में पढ़ाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रकाश झा ने किया था।

10 films where lead actors of Bollywood played a teacher on screen bawaal super 30 chupke chupke arkakshan

शाहिद कपूरपाठशाला (16 अप्रैल 2010)

फिल्म ‘पाठशाला’ में शाहिद कपूर ने अंग्रेजी और संगीत शिक्षक  राहुल  का किरदार निभाया था। मिलिंद उके के निर्देशन में बनी यह फिल्म  भारतीय शिक्षा प्रणाली और इसकी कमियों पर कटाक्ष करती  है। यह फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफल नहीं रही, लेकिन बच्चों को इस फिल्म में शाहिद का किरदार काफी पसंद आया था।

10 films where lead actors of Bollywood played a teacher on screen bawaal super 30 chupke chupke arkakshan

आमिर खान: तारे जमीन पर (21 दिसंबर 2007)

हिंदी सिनेमा के  मिस्टर परफेक्शनिस्ट  आमिर खान ने फिल्म  फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में टीचर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में आमिर खान ने  राम शंकर निकुम्भ का किरदार निभाया था, जो पढ़ाई में मानसिक रूप कमजोर लड़के ईशान अवस्थी को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आमिर खान की यह फिल्म डिस्लेक्सिक नाम बीमारी पर आधारित है, इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन आमिर खान ने खुद किया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news