Search
Close this search box.

काला-रसीला ये फल कई पोषक तत्वों से भरपूर, डायबिटीज रोगी जरूर करें इसका सेवन

Share:

मानसून का मौसम वैसे तो अपने साथ कई प्रकार की बीमारियां लेकर आता है, पर इस मौसम में कुछ ऐसे फल और सब्जियां भी उपलब्ध होती हैं जो सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी हो सकती हैं। जामुन ऐसा ही फल है जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद पाया गया है। इस फल से आयरन, पोटेशियम, विटामिन सी, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और मैग्नीशियम सहित कई प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त हो सकते हैं।

डायबिटीज रोगियों को जामुन खाने की सलाह दी जाती है, ये ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में सहायक है। जामुन को लो कैलोरी वाला फल माना जाता है, इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स कई रोगों के जोखिमों को कम कर सकते हैं। जामुन का मूत्रवर्धक प्रभाव किडनी से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालती है। अध्ययनों से पता चलता है कि जामुन में मौजूद हाई एल्कलॉइड की  मात्रा हाइपरग्लाइकेमिया को नियंत्रित करने में प्रभावी है।आइए जामुन खाने से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

black plum health benefits in hindi jamun khane ke kya fayde hain

लो कैलोरी वाला फल

लो कैलोरी वाले डाइट का पालन कर रहे हैं तो जामुन आपकी पहली पसंद हो सकती है क्योंकि इसमें ग्लूकोज और फ्रुक्टोज की मात्रा बहुत कम होती है। यही कारण है कि  यह डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। आप बिना वजन की चिंता किए इसका सेवन कर सकते हैं और शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति कर सकते हैं। जामुन में मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक होते हैं।

black plum health benefits in hindi jamun khane ke kya fayde hain

फाइबर और विटामिन-सी वाला फल

जामुन फाइबर से भरपूर होता है जो क्रोनिक बीमारियों से बचाने, पाचन को ठीक रखने (कब्ज, आंतों के विकार, मतली, दस्त और पेचिश जैसी कई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं)  में लाभकारी होता है। डायबिटीज में जामुन के लाभकारी होने का एक कारण इसमें मोजूद फाइबर की मात्रा भी होती है। फाइबर के अलावा ये विटामिन-सी का भी उत्कृष्ट स्रोत है जो इम्युनिटी को बढ़ावा देने के साथ घावों को भरने, दांतों, हड्डियों और पूरे शरीर के लिए जरूरी मानी जाती है। विटामिन सी के कारण, इस फल का नियमित सेवन त्वचा और बालों को भी स्वस्थ रखने में भी योगदान देता है।

black plum health benefits in hindi jamun khane ke kya fayde hain

खून की कमी होती है दूर

जामुन खाने का एक फायदा ये भी है कि ये आपके हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है। जामुन में विटामिन सी और आयरन प्रचुर मात्रा में होता है, इसलिए यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद है जो खून की कमी की समस्या से परेशान रहते हैं। जामुन में मौजूद आयरन तत्व रक्त शोधक के रूप में भी काम करता है। आयरन की कमी से एनीमिया हो सकता है जो आपके पूरे शरीर के लिए समस्याकारक स्थिति है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news