Search
Close this search box.

MCX पर सोने और चांदी के भाव में गिरावट; सोना 146 रुपये सस्ता हुआ, चांदी 231 रुपये फिसली

Share:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (10 जुलाई) को मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान 4 अगस्त 2023 को परिपक्व होने वाला गोल्ड फ्यूचर्स 58,651 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार करता दिखा। गोल्ड फ्यूचर्स की कीमतों में 146 रुपये यानी करीब 0.25 की गिरावट दर्ज की गई। इससे पिछले कारोबारी दिन यह 58,782 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर एमसीएक्स पर 5 सितंबर 2023 को मेच्योर्ड होने वाले सिल्वर फ्यूजर के भाव में 231 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर 71,079 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। पिछले दिन यह 71,310 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था।

देश के विभिन्न शहरों में सोना और चांदी के भाव

शहर सोना (प्रति 10 grams, 22 कैरेट) चांदी (प्रति किग्रा)
नयी दिल्ली Rs 54,600 Rs 73,300
मुंबई Rs 54,450 Rs 73,300
कोलकाता Rs 54,450 Rs 73,300
चेन्नई Rs 54,850 Rs 76,800

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news