आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा और खुद भी महसूस किया होगा कि अदरक के इस्तेमाल से चाय का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। यही वजह है कि अब हर मौसम में लोग अदरक की चाय पीना पसंद करते हैं। खाना हो या फिर चाय अदरक स्वाद बढ़ाने के साथ ही कई समस्याओं को भी दूर करती है। अदरक के सेवन से शरीर को कई फायदे होते हैं। इसी के चलते लोग खाने में भी अदरक का इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि खाने और चाय का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ अदरक आपके बालों के लिए भी बेहद गुणकारी है।
जी हां, भले ही आपको ये सुनने में अजीब लगे, पर अदरक का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। आज के अपने इस लेख में हम आपको बालों में अदरक का इस्तेमाल करना सिखाएंगे। इसके साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि अदरक बालों से जुड़ी किन परेशानियों को दूर करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
आप अदरक को बालों में कई तरीके से लगा सकते हैं। हम आपको अदरक और प्याज का रस बालों में लगाना बताएंगे। अगर आप चाहते हैं कि बाल कम समय में लंबे और घने बन जाए तो अदरक के रस में प्यार का रस मिलाकर लगाएं। इसके इस्तेमाल के लिए आपको बस 2 चम्मच अदरक का रस और 1 छोटा चम्मच प्याज का रस लेना है।
अब कॉटन बॉल की मदद से इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं। 15 से 20 मिनट तक बालों में अदरक और प्याज का रस लगा रहने दें और बाद में नॉर्मल पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
डैंड्रफ करता है दूर
अदरक के रस के इस्तेमाल से आप अपने बालों के डैंड्रफ को खत्म कर सकते हैं। अदरक में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्कैल्प से इंफेक्शन और डैंड्रफ को कोसों दूर रखते हैं।
अगर आप हफ्ते में दो बार अदरक के रस को बालों में लगाएंगे तो इससे आप दोमुंहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। ये आपके बालों को लंबे समय तक दोमुंहे बालों के दूर रखता है।