Search
Close this search box.

जयशंकर राज्यसभा के लिए आज गांधीनगर में दाखिल करेंगे नामांकन, कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार

Share:

विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात से होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रविवार को यहां पहुंचे।

विदेश मंत्री एस जयशंकर राज्यसभा के लिए सोमवार को गांधीनगर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। गुजरात में राज्यसभा के लिए तीन सीटों के लिए इसी माह के अंत में चुनाव होना है। बाकी दो सीटों के लिए उम्मीदवारों पर भाजपा संसदीय बोर्ड ने अभी कोई फैसला नहीं किया है।

गुजरात भाजपा के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि जयशंकर, जिनका कार्यकाल गुजरात के दो अन्य राज्यसभा सदस्यों के साथ 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है, सोमवार को दोपहर के आसपास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।

जयशंकर का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मंत्री राघवजी पटेल, अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक अमित शाह, पायल कुकरानी और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया। हालांकि भाजपा ने आधिकारिक तौर पर उन तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होने हैं, लेकिन एस जयशंकर का नामांकन निश्चित था।

गुजरात की 11 राज्यसभा सीटों में से आठ पर वर्तमान में भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है। भाजपा के कब्जे वाली आठ सीटों में से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो जाएगा। इन तीन सीटों के लिए मतदान होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। आवश्यकता पड़ने पर 24 जुलाई को मतदान होगा।

कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार
गुजरात से राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होना है। भाजपा ने 24 जुलाई को हाने वाले मतदान के लिए हालांकि बाकी उम्मीदवरों के नाम की घोषणा नहीं की है। उधर कांग्रेस ने कहा कि क्योंकि उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, इसलिए वह अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। गुजरात से राज्यसभा की 11 सीटों में से अभी आठ पर भाजपा का कब्जा है। राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा में 156 सीटें भाजपा के पास हैं और कांग्रेस के महज 17 विधायक हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news