दुनिया के प्रमुख छह उत्पादक देशों में अल-नीनो का असर चावल पर दिखने लगा है। इस प्रमुख खाद्यान्न की कीमतें अब 11 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। आगे इसमें और तेजी का अनुमान है। विश्लेषकों ने कहा, अल-नीनो का प्रभाव किसी एक देश तक सीमित नहीं है। यह सभी उत्पादक देशों को प्रभावित कर रहा है। फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) का वैश्विक चावल मूल्य सूचकांक 11 साल के उच्च पर पहुंच चुका है। यह स्थिति तब है, जब अमेरिकी कृषि विभाग ने छह देशों बांग्लादेश, चीन, भारत, इंडोनेशिया, थाईलैंड व वियतनाम में रिकॉर्ड उत्पादन का अनुमान जताया है।
6 साल में सबसे कम रह सकता है भंडार
विश्लेषकों का कहना है कि अल-नीनो से सभी प्रमुख चावल उत्पादक देशों का उत्पादन घट जाएगा। ऐसा हुआ तो कीमतें तेजी से बढ़ेंगी। हाल में चावल के शीर्ष उत्पादक देशों चीन और भारत में स्टॉक में गिरावट के कारण चालू वित्त वर्ष में वैश्विक स्तर पर चावल का भंडार घटकर 6 साल के निचले स्तर 17 करोड़ टन हो सकता है। इटली और स्पेन में गंभीर सूखे के कारण यूरोप का उत्पादन 1995-1996 के बाद से सबसे कम होने का अनुमान है।
घरेलू बिजली उपकरणों के लिए लागू होंगे सुरक्षा मानक
सरकार जल्द ही घरेलू बिजली उपकरणों के लिए सुरक्षा मानक लागू करेगी। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया, इन सामानों के लिए क्वॉलिटी कंट्रोल को अनिवार्य किया जाएगा। इस कदम का उद्देश्य चीन जैसे देशों से घटिया वस्तुओं के आयात को रोकना और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है। डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने बताया, घरेलू, वाणिज्यिक और इसी तरह के बिजली उपकरणों की सुरक्षा के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश के तहत 85 मानकों को शामिल किया जाएगा। इस कदम से इन उत्पादों की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने में मदद मिलेगी।
छह श्रेणियों के इलेक्ट्रिकल उत्पादों पर लागू होगा नियम
छह श्रेणियों में विभाजित इन उत्पादों में वैक्यूम क्लीनर, शेवर हेयर, मसाज उपकरण, स्टीम कुकर, हीटिंग टूल, कॉफी मेकर और फूड प्रोसेसर शामिल हैं। इसमें से ज्यादातर सामान चीन से आयातित होते हैं।
टाटा स्टील ने आचार संहिता तोड़ने वाले 38 कर्मचारी निकाले
टाटा स्टील ने आचार संहिता को तोड़ने के आरोप में 38 कर्मचारियों को निकाल दिया है। इसमें से 35 को नैतिक मुद्दों से जुड़ी अस्वीकार्य प्रथाओं के लिए और अन्य तीन को यौन दुर्व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया था। कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सालाना आम सभा में कहा, अज्ञात लोगों से मिली शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। टाटा स्टील को पिछले वित्त वर्ष में कुल 875 शिकायतें मिलीं थीं। 158 अज्ञात लोगों ने की थी।
कृष्ण कुमार ठाकुर को बीएचईएल का निदेशक बनाया गया
कृष्ण कुमार ठाकुर को हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के बोर्ड में निदेशक (मानव संसाधन) नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ठाकुर भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) के 1998 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर से साहित्य में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (टीआईएसएस) से मानव संसाधन (पीजीडीएम-एचआर) में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। बीएचईएल में पदभार ग्रहण करने से पहले, ठाकुर मुख्य कार्मिक अधिकारी के रूप में मध्य रेलवे के मानव संसाधन और प्रशासन कार्य के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे।