Search
Close this search box.

ट्विटर ने थ्रेड्स को लेकर मेटा को अदालत में घसीटने की दी धमकी, कहा- प्रतिस्पर्धा ठीक, धोखाधड़ी नहीं

Share:

मेटा का नया टेक्स्ट-आधारित एप Threads App लॉन्च होने के साथ ही कानूनी विवादों में घिर गया है। इसके प्रतिद्वंद्वी ट्विटर ने मुकदमे की धमकी दी है। इसने थ्रेड्स पर उसे कॉपी करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि गुरुवार को लॉन्च होने के बाद से ही यह एप लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी तक करीब 3 करोड़ लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। थ्रेड्स एप ऐसे समय में आया है, जब ट्विटर द्वारा एप पर नए नियमों का एलान कर दिया गया।

ट्विटर ने जारी किया था नया फरमान
दरअसल, ट्विटर ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स की पोस्ट संख्या निर्धारित की थी और अब कंपनी ने बिना ब्लू टिक वाले यूजर्स के ट्वीटडेक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। मस्क के इन फैसलों का काफी विरोध भी किया जा रहा है और यूजर्स ट्विटर का अल्टरनेटिव भी तलाश रहे हैं। ऐसे में मेटा के नए एप को लॉन्च करना फायदे का सौदा हो सकता है।

मस्क ने पत्र लिखकर मेटा को दी धमकी
अब थ्रेड ऐप को लेकर ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उनके वकील एलेक्स स्पिरो ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर उन्हें अदालत में घसीटने की धमकी दी है। उन्होंने मेटा पर ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य बौद्धिक संपदा के गैरकानूनी दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, जुकरबर्ग पर दर्जनों पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप भी लगाया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्र में कहा गया है कि मेटा ने उन कर्मचारियों को रखा है, जिनकी ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य गोपनीय जानकारी तक पहुंच थी। उन्होंने कहा कि इन लोगों को अभी भी ट्विटर की गोपनीय जानकारी है। एलन मस्क ने मेटा को चेतावनी देते हुए एक ट्वीट के जवाब में कहा कि प्रतिस्पर्धा ठीक है, धोखाधड़ी नहीं।

वहीं, मेटा ने अपने बचाव में दावा किया है कि थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हमारी थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है। मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर के लिए थ्रेड्स अब तक की सबसे बड़ी चुनौती बताई जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news