अमेरिकी मीडिया के अनुसार, सफेद पदार्थ वेस्ट विंग के भूतल प्रवेश द्वार के पास मिला था। कोकीन वेस्ट विंग के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में पाया गया था। यह वही स्थान है, जहां व्हाइट हाउस आने वाले मेहमानों को अपना मोबाइल जमा करना पड़ता है।
व्हाइट हाउस में पाए गए सफेद पाउडर की जांच रिपोर्ट आ गई है। यूएस सीक्रेट सर्विसेज के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले फील्ड परीक्षण के दौरान सफेद पाउडर पाया गया था। जांच रिपोर्ट में सामने आया कि वह कोकीन था। इसके बाद पाउडर को अतिरिक्त जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। पिछली रिपोर्ट आने पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडन पर निशाना साधा था।
जो बाइडन को दी जानकारी
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, सफेद पदार्थ वेस्ट विंग के भूतल प्रवेश द्वार के पास मिला था। कोकीन वेस्ट विंग के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके में पाया गया था। यह वही स्थान है, जहां व्हाइट हाउस आने वाले मेहमानों को अपना मोबाइल जमा करना पड़ता है। सफेद पदार्थ एक छोटे, जिप वाले बैग में मिला था। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि व्हाइट हाउस को सीक्रेट सर्विसेज पर विश्वास है कि वह मामले की तह तक पहुंचेगी। राष्ट्रपति जो बाइडन को मामले की जानकारी दे दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि इमारत में कोकीन कौन लाया था।
ट्रंप ने साधा निशाना
ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या कोई विश्वास कर सकता है कि व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में ओवल ऑफिस के करीब पाया गया कोकीन हंटर और जो बिडेन के अलावा किसी और के उपयोग के लिए है। लेकिन फेक न्यूज मीडिया जल्द ही यह कहना शुरू कर देगा कि बरामद राशि बहुत छोटी थी। मीडिया बताएगी कि वह कोकीन नहीं है वह एस्पिरिन थी। इसके कुछ ही दिन बाद पूरी कहानी गायब हो जाएगी। मेरे बारे में गलत धारणाएं बनाई जाएंगी।