राज्य सरकारों के कर्ज की लागत लगातार बढ़ रही है। उन्हें कर्ज लेने के एवज में निवेशकों को अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ रहा है। मंगलवार को नौ राज्यों ने नीलामी के जरिये 16,200 करोड़ रुपये के कर्ज जुटाए। इसके लिए उन्हें औसतन 7.46 फीसदी ब्याज का भुगतान करना पड़ा।
इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने एक नोट में कहा कि मंगलवार को हुई नीलामी में राज्यों के कर्ज की लागत 0.05 फीसदी बढ़कर 7.46 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई। इससे पिछले सप्ताह के दौरान राज्यों को कर्ज जुटाने के लिए औसतन 7.41 फीसदी ब्याज का भुगतान करना पड़ रहा था। उन्होंने अपने नोट में कहा कि राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के 10 साल की अवधि वाले प्रतिभूतियों पर रिटर्न 0.34 फीसदी से घटकर 0.32 फीसदी रह गया।
स्टार्टअप को सुविधा देना चाहती है सरकार नियामक नहीं बनेगी
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार स्टार्टअप को सुविधाएं देना चाहती है। नियामक बनने का उसका कोई इरादा नहीं है। स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन में गोयल ने कहा, भारत स्टार्टअप की दुनिया को खास मौका दे रहा है। यहां से संदेश जाना चाहिए कि इसमें भाग लेने वाले सभी 22 देशों की संयुक्त प्रतिबद्धता ये है कि सरकारें स्टार्टअप के कार्यों में बाधा नहीं डालेंगी।
भारत में एक अरब डॉलर निवेश करेगी ह्यूलेट पैकार्ड: वैष्णव
अमेरिकी हार्डवेयर विनिर्माता कंपनी ह्यूलेट पैकार्ड एंटरप्राइजेज (एचपी) सर्वर बनाने के लिए भारत में 4-5 साल में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसके लिए उसने वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज से शुरुआती करार किया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा, पीएलआई योजना के तहत एचपी एंटरप्राइजेज भारत में उन्नत किस्म के सर्वर बनाने पर सहमत हो गई है। उत्पादन नवंबर से शुरू होने की संभावना है।
गो फर्स्ट की सेवा 10 जुलाई तक स्थगित
नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट ने मंगलवार को विमानन सेवा 10 जुलाई तक स्थगित करने की घोषणा की। दिवालिया समाधान प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइंस ने 3 मई को उड़ान बंद कर दी थी और तब से कई बार रद्द की तारीख को बढ़ाया है।
सरकारी बैंक प्रमुखों संग बैठक करेंगी वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बृहस्पतिवार को सरकारी बैंक प्रमुखों के साथ बैठक कर उनके वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी। यह 2022-23 के वित्तीय नतीजे आने के बाद पहली समीक्षा बैठक है। पिछले वित्त वर्ष में इन बैंकों को रिकॉर्ड 1.04 लाख करोड़ का लाभ हुआ था।
किआ की सेल्टोस पेश बुकिंग 14 जुलाई से
किआ इंडिया ने मंगलवार को मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस का अपडेट वर्जन पेश किया। इसकी बुकिंग 14 जुलाई से शुरू होगी। किआ इंडिया के एमडी-सीईओ तेई जिन पार्क ने कहा, हम भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 10 फीसदी करना चाहते हैं।