कंसल्टिंग फर्म अल्फाबेटा के सर्वे में ये सामने आया है कि देश को 2023 में 2.70 करोड़ डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत है।
एक सर्वे के अनुसार देश में कोरोना महामारी के बाद नौकरियों में आए बदलाव के कारण 95 प्रतिशत भारतीय कामगारों को डिजिटल स्किल्स सीखने की जरूरत है। कंसल्टिंग फर्म अल्फाबेटा के इस सर्वे में ये भी सामने आया है कि देश को 2023 में 2.70 करोड़ डिजिटली स्किल्ड युवाओं की जरूरत है। इससे ये तय है कि आने वाले समय में अनस्किल्ड युवाओं पर स्किल्ड युवाओं को तरजीह दी जाएगी। क्या आप भी अनस्किल्ड हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल करना चाहते हैं मगर ये तय नहीं कर पा रहे कि किस क्षेत्र में अपना करिअर बनाएं तो आप डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री में अपना करिअर बना सकते हैं, क्योंकि देश में डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री लगातार ग्रोथ कर रही है। मौजूदा समय में इसका कारोबार 45 हजार करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। हजारों करोड़ की इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए
आप भी बन सकते हैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा
सफलता के इन कोर्सेज को करने वाले हजारों युवाओं को देश की बेहतरीन कंपनियों में लाखों के पैकेज पर जॉब हासिल हो चुकी है तो फिर देर कैसी आज ही इन कोर्सेज में रजिस्टर कर अपने शानदार करिअर की शुरूआत करें।
डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए जरूरी 6 कारण
1-डिजिटल मार्केटर्स की बढ़ती मांग : आज के समय में अधिकतर कंपनियों ने अपना बिजनेस डिजिटली शिफ्ट कर लिया है। इसलिए डिजिटल सेक्टर में कंपनियों की सेवाओं के प्रचार के लिए एक्सपर्ट्स की भारी डिमांड है।
2-आसानी से शुरू होगा करिअर : इस सेक्टर में हर बैकग्राउंड का व्यक्ति अपना करिअर बना सकता है। इसे सीखने के लिए आपके पास कोई खास डिग्री होने की भी जरूरत नहीं है।
3-डिजिटल मार्केटिंग नौकरियों की लोकप्रियता : डिजिटली स्किल्ड युवा सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, पीपीसी एक्सपर्ट, डिजिटल मार्केटिंग समेत दर्जनों प्रोफाइल पर करिअर बना सकते हैं।
4-अच्छा सैलरी पैकेज
पद नाम | सालाना पैकेज |
सोशल मीडिया मैनेजर | 4 लाख |
एसईओ मैनेजर | 5.15 लाख |
डिजिटल मार्केटिंगजर | 7 लाख |
कंटेंट मार्केटिंग मैनेर | 9 लाख |
ब्रांड मार्केटिंग मैनेजर | 10 लाख |
प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर | 16 लाख |
5-मंदी के कारण निकाले जाने का डर नहीं : कोरोना महामारी के बाद डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर तेजी से उभर कर सामने आया है अगर आप डिजिटल मार्केटिंग पढ़ रहे हैं तो आपको निश्चिंत रहना चाहिए क्योंकि आने वाले वर्षों में इस सेक्टर पर कोई परेशानी नहीं आने वाली।
6-डिजिटल मार्केटिंग से मिलेगी एंटरप्रेन्योरशिप स्किल : आप जिस भी ब्रांड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उसे बढ़ावा देने में उत्कृष्ठ होना चाहिए। ये सभी एक अच्छे उद्यमी के गुण होते हैं जो एक डिजिटल मार्केटर को भी सिखाए जाते हैं।
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- 100% Job गारंटी
- 150 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव + रिकॉर्डेड क्लासेज
- 3 महीने की On Job Training नोएडा में
- 40 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 25 लाइव प्रोजेक्ट्स – केस स्टडीज
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल
- Facebook – Instagram Ad
- Google सर्टिफिकेट
- जॉब इंटरव्यू प्रिपरेशन
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर सेशन
- गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबियां
- 100 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव/रिकॉर्डेड क्लासेज
- 100% जॉब प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 20 लर्निंग टूल्स
- 8+लाइव प्रोजेक्ट एंड केस स्टडीज
- 5 सर्टिफिकेट
- गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी द्वारा पढ़ाया जाएगा
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर सेशन
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी।