Search
Close this search box.

समर्थकों ने सीएम बीरेन सिंह का इस्तीफा फाड़ा; हजारों महिला समर्थकों ने रोका काफिला

Share:

सीएम ने ट्वीट कर कहा, इस अहम मोड़ पर स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। सीएम के आश्वासन पर भीड़ शांत हुई। इससे पहले, बीरेन सिंह को राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन जाना था, लेकिन सीएम आवास के बाहर सड़क जाम कर बैठे समर्थकों के चलते नहीं जा सके।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह इस्तीफा नहीं देंगे। राज्य में करीब 55 दिनों से जारी हिंसा के दौर के बीच शुक्रवार सुबह से उनके इस्तीफे की अटकलें चल रही थीं, पर सीएम आवास के बाहर जुटीं हजारों महिला समर्थकों ने सिंह के काफिले को राजभवन की ओर बढ़ने से रोक दिया। इस बीच, एक महिला ने उनका इस्तीफा फाड़ दिया।

सीएम ने ट्वीट कर कहा, इस अहम मोड़ पर स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। सीएम के आश्वासन पर भीड़ शांत हुई। इससे पहले, बीरेन सिंह को राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन जाना था, लेकिन सीएम आवास के बाहर सड़क जाम कर बैठे समर्थकों के चलते नहीं जा सके। समर्थकों ने रास्ता न रोकने की अपील नहीं मानी। इस बीच, सीएम आवास से जुड़े लोग इस्तीफे का पत्र लेकर बाहर आए, जिसे सबके सामने पढ़ा गया। इसी दौरान, एक महिला ने उसे फाड़ दिया। शायद ऐसी घटना देश में पहली बार है, जब किसी सीएम का इस्तीफा सार्वजनिक रूप से फाड़ा गया हो और लोगों के दबाव में सीएम ने इस्तीफा न दिया हो।

हमें मुख्यमंत्री पर भरोसा
मणिपुर के एक स्थानीय निवासी का कहना है कि हम दो महीने से मणिपुर में हिंसा से जूझ रहे हैं। हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब भारत सरकार और मणिपुर सरकार इस संघर्ष को लोकतांत्रिक तरीके से हल करेगी। ऐसी स्थिति में अगर मणिपुर के सीएम इस्तीफा दे देते हैं, तो लोग यहां कैसे रहेंगे, हमारा नेतृत्व कौन करेगा?  मैं नहीं चाहता कि वह इस्तीफा दें। हमें उन पर भरोसा है। देखिए कैसे मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह का समर्थन करने वाली महिलाओं ने उनका इस्तीफा पत्र फाड़ दिया। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news