Search
Close this search box.

‘आनंदी’ बनकर घर-घर में मशहूर हुई थीं अविका गौर, आज बॉलीवुड में भी दिखा रही हैं अभिनय का दमखम

Share:

टीवी इंडस्ट्री की  ‘बालिका वधू’ अविका गौर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर लिया है। अभिनेत्री ने कृष्णा भट्ट की फिल्म ‘1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ से बतौर लीड एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की है। आज अविका अपना जन्मदिन मना रही हैं। तो इस खास दिन पर जानते हैं अभिनेत्री की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

1920 Horrors of the Heart fame Avika Gor Birthday Special Know Unknown Facts about Actress life and Career

अविका का जन्म 30 जून 1997 में हुआ था। उन्हें बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में जाना था। इसलिए अविका ने 11 साल की उम्र में ही घर-घर अपनी पहचान बना ली थी। अविका ने सबसे पहले ‘बालिका वधू’ में आनंदी की भूमिका निभाई थी, जिसने उनके किरदार को आज भी दर्शकों के बीच जीवंत रखा है। आज भी लोग अविका को ‘आनंदी’ के नाम से ही जानते हैं। इसके बाद महज 14 साल की उम्र में अविका ने  ‘ससुराल सिमर का’ शो किया था।

1920 Horrors of the Heart fame Avika Gor Birthday Special Know Unknown Facts about Actress life and Career

पर्सनल लाइफ की बात करें तो अविका का नाम  शो ‘ससुराल सिमर’ में उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन से जुड़ा था। मीडिया में उनके डेटिंग की भी खूब अफवाहे उड़ी थी। मनीष उम्र में अविका से 18 साल बड़े थे। हालांकि, दोनों ने इसे केवल अफवाह बताया था और कहा कि वह केवल अच्छे दोस्त है।

1920 Horrors of the Heart fame Avika Gor Birthday Special Know Unknown Facts about Actress life and Career

अविका के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सबको लगता है कि उन्होंने ‘बालिका वधू’ से अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था। बहुत सारे फैंस को लगता है कि उनकी चहेती अविका का पहला शो ‘बालिका वधू’ था, लेकिन इससे पहले वह साल 2007 में ‘शशश…फिर कोई है’ से डेब्यू कर चुकी थीं। आज भी फैंस अविका के अभिनय के दीवाने हैं।

1920 Horrors of the Heart fame Avika Gor Birthday Special Know Unknown Facts about Actress life and Career

आपको बता दें कि पिछले दिनों अविका ने सिद्धार्थ कानन के शो में बात करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री को नेपोटिज्म की दुकान बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों को सिर्फ बॉलीवुड में नेपोटिज्म दिखता है, लेकिन सबसे ज्यादा तो साउथ में है

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news