ईद का त्योहार अपने साथ काफी खुशियां लेकर आता है। माह-ए-जिलहिज्ज के चांद का दीदार होने के बाद 29 जून 2023 को ईद उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है। इसकी तैयारी लोगों ने काफी पहले से शुरू कर दी थी। लोग नए-नए कपड़े खरीदने के लिए बाजार जा रहे हैं। घरों में तरह-तरह के पकवान भी बनाए जा रहे हैं। महिलाओं की शॉपिंग लगभग पूरी हो ही गई होगी। सभी ने अपनी-अपनी पसंद के हिसाब के ईद के आउटफिट खरीद लिए होंगे।
ईद के लिए अनारकली सूट महिलाओं को काफी पसंद आते हैं। अनारकली सूट हर किसी के शरीर के हिसाब से आते हैं लेकिन फिर भी इन्हें पहनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। दरअसल, अनारकली सूट आपके लुक को रॉयल बना सकता है पर, अगर आप इसे सही तरीके से कैरी नहीं करेंगी तो ये देखने में अजीब लगेगा। आइए आपको अनारकली सूट कैरी करने का सही तरीका बताते हैं।
फिटिंग का रखें ध्यान
अनारकली सूट को पहनने से पहले उसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें। अगर इसकी फिटिंग परफेक्ट होगी तो आपका लुक भी निखर के आएगा।
हैवी दुपट्टे से पूरा होगा लुक
अगर आप प्लेन अनारकली सूट पहन रही हैं और अपने लुक को एक रॉयल टच देना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अनारकली सूट के साथ हैवी दुपट्टा स्टाइल करें।
पहनें ऐसे फुटवियर
अनारकली सूट के साथ स्टाइलिश सी हील्स जरूर पहनें। ये आपके लुक को पूरा करने में मदद करेगा। हील्स आपको लंबा दिखने में मदद करती है, इसके साथ ही हील्स पहन कर महिलाएं स्लिम दिखती हैं। अगर आपको हील्स नहीं पसंद तो प्राथमिकता मोजड़ी को ही दें।
खास होने चाहिए ईयररिंग्स
अनारकली सूट के साथ अलग तरह के ईयररिंग्स कैरी करना बेहद जरूरी होता है। ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। वैसे अनारकली सूट के साथ झुमका और चांद बालियां काफी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो हूप्स भी पहन सकती हैं।
पहने लंबे नेकपीस
अगर आपके अनारकली सूट के गले पर ज्यादा काम नहीं है तो लंबे नेकपीस अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। खुले गले वाले अनारकली के साथ आप चोकर भी पहन सकती हैं।