Search
Close this search box.

बरेली में टमाटर 100 रुपये पार, धनिया-मिर्च और अदरक के भाव भी बढ़े

Share:

बरेली में महज सप्ताह भर में ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर करीब पांच गुना तो धनिया, मिर्च, गोभी, अदरक के दाम दोगुने हो गए हैं।

मानसून की पहली बारिश ने जायका बिगाड़ दिया। हफ्तेभर में ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बरेली में 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर 100 रुपये पर पहुंच गया है। धनिया, मिर्च, गोभी के दाम भी बढ़े हैं। अदरक की महंगाई से चाय की चुस्की बेस्वाद हो चली है।

डेलापीर मंडी के आढ़ती सईद के मुताबिक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में मानसून पहले ही हावी हो गया था। नतीजा, खेतों में जलभराव होने से सब्जियों की फसल खराब हो गई। बची फसल से ही लागत और मुनाफा निकालने की कवायद में सब्जियों पर महंगाई छा गई। टमाटर, धनिया, मिर्च, अदरक, फूल गोभी की फसल तेजी से खराब होती है। लिहाजा, मंडी में इनकी आवक काफी कम हुई है।

मंडी में बढ़े हैं दाम, फुटकर में सस्ता कैसे दें

सब्जी विक्रेता दुर्गेश के मुताबिक मंडी में ही टमाटर, धनिया, मिर्च, अदरक, फूल गोभी के भाव बढ़े हैं। मंडी में टमाटर 45 रुपये में पांच किलो मिलता था। अब वह 400-450 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं। ऐसे में फुटकर में सस्ता कैसे दे दें।

दो दिन बंद रहेगी मंडी, एक जुलाई को खुलेगी

डेलापीर सब्जी और फल मंडी ईद-उल-अजहा के मौके पर 29 जून को बंद रहेगी। 30 जून को माह का आखिरी दिन होने की वजह से मंडी में कारोबार नहीं होगा। एक जुलाई को मंडी खुलेगी। लिहाजा, दो दिन तक मंडी बंद रहने के दौरान सब्जियों के दाम में और उछाल की आशंका जताई जा रही है।

15 जुलाई के बाद घट सकती हैं कीमतेंवेजिटेबल फ्रूट ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी डेलापीर के अध्यक्ष शुजाउर रहमान के मुताबिक बरेली में स्थानीय स्तर पर अमरोहा, मुरादाबाद जिले से टमाटर आता है। बारिश के बाद आवक कम हुई है। अगले माह पुणे से टमाटर की खेप आने से दाम में 30-40 रुपये प्रतिकिलो तक गिरावट हो सकती है। अदरक पुणे, बंगलूरू, कुमाऊं से आती है। बारिश के चलते यहां से आवक प्रभावित होने से दाम बढ़े हैं।

सप्ताह भर पहले और अब के दाम प्रति किलो

सब्जी पहले अब
भिंडी 30 35
टमाटर 20 100
फूल गोभी 40 80
धनिया 80 100
मिर्च 60 80
अदरक 200 300
आलू पुराना 15 20
आलू नया 20 25
कददू 15 20
तरोई 15 20
पालक 30 40
बीन्स 50 60
शिमला मिर्च 35  40
लौकी 15 20

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news