Search
Close this search box.

जिम्बाब्वे ने दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की, नीदरलैंड से हारकर वेस्टइंडीज लगभग बाहर

Share:

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अब तक कुछ दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में सोमवार को दो बेहद शानदार मैच देखने को मिले। जिम्बाब्वे और यूएसए के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने 304 रन की बड़ी जीत हासिल की। वहीं, नीदरलैंड ने तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार से विंडीज का अभियान वर्ल्ड कप में लगभग समाप्त हो गया है। अब उसे भारत में होने वाले फाइनल इवेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी।

जिम्बाब्वे-यूएसए मैच में क्या हुआ?
जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 408 रन बनाए थे। यह वनडे क्रिकेट में 14वां हाईएस्ट टोटल रहा। वहीं, जिम्बाब्वे का यह वनडे में हाईएस्ट टोटल है। जॉयलॉर्ड गुम्बी ने 78 रन और इनोसेंट काया ने 32 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इसके बाद क्रेग इरविन की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे शॉन विलियम्स ने गुम्बी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़े।

Second Biggest Win In ODIs: Zimbabwe Make History As They Rout USA In World Cup Qualifier

विलियम्स ने फिर सिकंदर रजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की। रजा 27 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रेयान बर्ल ने 16 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली। कप्तान विलियम्स 101 गेंदों में 21 चौके और पांच छक्के की मदद से 174 रन बनाकर आउट हुए। जोंगवे एक रन बनाकर आउट हुए। मारूमानी छह गेंदों में 18 रन और ब्रैड इवांस तीन रन बनाकर नाबाद रहे। यूएसए की ओर से अभिषेक पराडकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, जेसी सिंह को दो और नोसथुश केनजिगे को एक विकेट मिला।

Recent Match Report - Zimbabwe vs U.S.A. 17th Match, Group A 2023 |  ESPNcricinfo.com

जवाब में जिम्बाब्वे ने यूएसए की पूरी पारी 25.1 ओवर में 104 रन पर समेट दी। स्टीवन टेलर खाता नहीं खोल सके। सुशांत मोदानी छह रन, मोनांक पटेल नौ रन, एरॉन जोंस आठ रन, गजानंद सिंह 13 रन, शयन जहांगीर शून्य, अभिषेक 24 रन, निसर्ग पटेल दो रन, जसदीप सिंह 21 रन और उस्मान रफीक छह रन बनाकर आउट हुए। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड एनगरवा और रजा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, इवांस, जोंगवे और बर्ल को एक-एक विकेट मिला। 304 रन की जीत वनडे में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत हासिल की थी।

वनडे में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत

जीत का अंतर मैच जगह, साल
317 रन IND vs SL तिरुवनंतपुरम, 2023
304 रन ZIM vs USA हरारे, 2023
290 रन NZ vs IRE अबरदीन, 2008
275 रन AUS vs AFG पर्थ, 2015
272 रन SA vs ZIM बेनोनी, 2010

नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को हराकर किया उलटफेर
वहीं, दूसरी तरफ नीदरलैंड ने दो बार की विश्व चैंपियन (1975, 1979) वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराकर तहलका मचा दिया। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की वर्ल्ड कप में राह अब बेहद कठिन हो गई है। टीम अगले राउंड यानी सुपर सिक्स में तो पहुंच गई है, लेकिन उसके शून्य अंक हैं। जिम्बाब्वे चार अंकों के साथ और नीदरलैंड दो अंकों के साथ सुपर सिक्स में पहुंची है। सुपर सिक्स से चार टीमें बाहर होंगी, जबकि दो टीमें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के मेन इवेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन का स्कोर बनाया था।

30 Runs In Super Over: Logan van Beek Heroics Help Netherlands Stun West Indies In ICC World Cup Qualifier
लोगन वान बीक

ब्रैंडन किंग ने 76 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 54 रन, शामराह ब्रुक्स ने 25 रन, कप्तान शाई होप ने 47 रन की पारी खेली। वहीं, निकोलस पूरन 65 गेंदों में नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन और कीमो पॉल ने 25 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में नीदरलैंड ने भी नौ विकेट पर 374 रन बना दिए। यह वनडे में दूसरी पारी में चौथा हाईएस्ट टोटल है। नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ने 37 रन, मैक्स ओडॉड ने 36 रन, वेस्ले बारेसी ने 27 रन, बास दी लीड ने 33 रन, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 67 रन, लोगन वान बीक ने 28 रन और आर्यन दत्त ने 16 रन की पारी खेली। तेजा निदामनुरू ने 76 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 111 रन की बेहतरीन पारी खेली और नीदरलैंड के चेज में मदद की।

वनडे में दूसरी पारी में हाईएस्ट टोटल

स्कोर मैच जगह, साल नतीजा
438/9 SA vs AUS जोहानिसबर्ग, 2006 SA जीता
411/8 SL vs IND राजकोट, 2009 SL हारा
389 WI vs ENG सेंट जॉर्ज, 2019 WI हारा
374/9 NED vs WI हरारे, 2023 NED सुपरओवर
में जीता
372/6 SA vs AUS डरबन, 2019 SA जीता

वनडे में कब-कब सुपरओवर में पहुंचा मैच

मैच जगह, साल नतीजा
ENG vs NZ लॉर्ड्स, 2019 वर्ल्ड कप फाइनल ENG बाउंड्री
काउंट पर जीता
PAK vs ZIM रावलपिंडी, 2020 ZIM जीता
NED vs WI हरारे (तकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब), 2023 NED जीता

NED vs WI Live Cricket Score, Netherlands vs West Indies 3rd ODI,  Amstelveen Latest Updates - News18

मैच टाई होने पर क्या हुआ?

मैच टाई होने पर सुपरओवर में पहुंचा। वनडे में यह तीसरी बार रहा जब कोई मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा हो। इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल और 2020 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला सुपरओवर में पहुंचा था। नीदरलैंड की टीम सुपरओवर में पहले बैटिंग के लिए आई। लोगन वान बीक और एडवर्ड्स बैटिंग के लिए उतरे, जबकि विंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला। वान बीक ने सुपरओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सभी छह गेंद खेले और 30 रन बटोरे। बीक ने होल्डर की पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी गेंद पर चौका, चौथी गेंद पर छक्का, पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। नीदरलैंड ने सुपरओवर में 30/0 का स्कोर बनाया और विंडीज के सामने 31 रन का लक्ष्य रखा।

ICC World Cup Qualifiers 2023: West Indies Lose To Netherlands in Super  Over - myKhel

इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए चार्ल्स और कप्तान शाई होप बैटिंग के लिए आए। वहीं, नीदरलैंड ने गेंदबाजी भी वान बीक को ही सौंपी। चार्ल्स ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर होप ने एक रन लिया। आखिरी तीन गेंदों पर वेस्टइंडीज को 23 रन की जरूरत थी, जो कि लगभग नामुमकिन है। चौथी गेंद पर बीक ने चार्ल्स को कैच आउट कराया। वहीं, पांचवीं गेंद पर वान बीक ने होल्डर को आउट कर बड़े उलटफेर को अंजाम दिया। इस तरह नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। यह टीम इससे पहले भी कई बार उलटफेर कर चुकी है। 2009 टी20 वर्ल्ड कप में उसने इंग्लैंड को और 2022 टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भी उलटफेर किया था। मेन इवेंट के लिए क्वालिफाई करने के लिए वेस्टइंडीज को सुपर सिक्स राउंड में शीर्ष दो में जगह बनाना होगा, जो कि बेहद मुश्किल होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news