Search
Close this search box.

अब न्यूयॉर्क के स्कूलों में भी होगी दिवाली की छुट्टी, मेयर एरिक एडम्स ने दी बधाई

Share:

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के अवसर पर दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान पर विरोध जताने के लिए पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख को सोमवार को तलब किया।

अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की संस्कृति को महत्व देते हुए यहां के प्रशासन ने दिवाली को स्कूलों के लिए सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल कर दिया है। शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर में दक्षिण एशियाई और भारतीय कैरेबियन समुदाय की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हालांकि इस वर्ष दिवाली रविवार को पड़ रही है।न्यूयॉर्क मेयर एरिक एडम्स ने सोमवार को छुट्टी के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। एरिक ने कहा कि रोशनी के त्योहार दिवाली पर अब से न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में छुट्टी दी जाएगी। दिवाली पर छुट्टी के फैसले के लिए विधानसभा सदस्य जेनिफर राजकुमार सहित समुदाय के अन्य नेताओं ने मेरी मदद की। हालांकि, यह बोलना थोड़ा जल्दी होगा लेकिन फिर भी शुभ दिवाली।

विधायक ने भी दी बधाई
एडम ने आगे कहा कि अब अवांछित महसूस करने की आवश्यकता नहीं है। आप इस शहर का हिस्सा हैं। आपको बाहरी व्यक्ति नहीं माना जाएगा। न्यूयॉर्क सभी के लिए है। आप कहां से आए हैं, हमें इससे फर्क नहीं पड़ता। न्यूयॉर्क विधानसभा के सदस्य जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मेयर के साथ नए कानून के लिए लड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।

राज्यपाल के नहीं हुए अब तक हस्ताक्षर
हालांकि, अब तक विधयेक पर राज्यपाल कैथी होचुल के हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं। लेकिन मेयर का कहना है कि वह आश्वस्त है कि राज्यपाल विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे। दिवाली की छुट्टी कैलेंडर पर ब्रुकलिन-क्वींस डे का स्थान लेगी। विदेशी मीडिया के अनुसार, न्यूयॉर्क के स्कूलों में 2015 से ही ईद-उल-फितर और ईद अल-अधा की छुट्टियां दी जा रही है।

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख तलब
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के अवसर पर दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान पर विरोध जताने के लिए पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख को सोमवार को तलब किया। इस संयुक्त बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए न करने दे। यह संयुक्त बयान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन की मुलाकात के बाद जारी किया गया था।

 

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, अमेरिकी दूतावास के उप प्रमुख के सामने यह बात जोर देकर रखी गई है कि अमेरिका को ऐसे बयान जारी करने से परहेज करना चाहिए जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बेबुनियाद और राजनीतिक रूप से प्रेरित एजेंडे को बढ़ावा देते हों। इस बात पर भी जोर दिया गया कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान और अमेरिका का सहयोग आगे बढ़ रहा है और दोनों देशों के संबंध और मजबूत होने के लिए विश्वास भरा माहौल बनाना जरूरी है। अमेरिकी दूतावास ने इस घटनाक्रम पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

टेक कंपनियों पर अरबों डॉलर के जुर्माने की तैयारी में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई कानूनों के तहत दुष्प्रचार से निपटने में विफल रहने पर टेक दिग्गजों को अरबों डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलियाई निगरानी संस्था ऑस्ट्रेलियन कम्युनिकेशन एंड मीडिया अथॉरिटी (एसीएमए) ने सोमवार को कहा कि प्रस्तावित कानून के तहत फेसबुक, गूगल, ट्विटर, टिकटॉक और पॉडकास्टिंग सेवाओं मुहैया कराने वाले प्लेटफार्मों को ऑस्ट्रेलियाई नियमों के उल्लंघन पर उनके वार्षिक वैश्विक कारोबार के 5% तक जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। यह जुर्माना यह दुनिया में सबसे ज्यादा होगा। इसके साथ ही एसीएमए ने कहा कि जल्द ही अल्पविनियमित क्षेत्रों में अनिवार्य मानक लाए जाएंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news