अलीगढ़ में वीडीओ परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थी सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए माने जा रहे हैं। इनसे आधार कार्ड, प्रवेश पत्र सहित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगतात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा में नौ संदिग्ध परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। दो अन्य फरार हो गए, पुलिस उन्हें तलाश रही है। पकड़े गए परीक्षार्थी सॉल्वर गैंग से जुड़े हुए माने जा रहे हैं। इनसे आधार कार्ड, प्रवेश पत्र सहित कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। सभी के खिलाफ विभिन्न थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुछ सॉल्वर गैंग के सक्रिय होने एवं परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी बैठने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सभी केंद्रों के व्यवस्थापकों एवं मजिस्ट्रेट को सतर्क किया गया था। गोपनीय सूचना के आधार पर सासनीगेट के एक परीक्षा केंद्र पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी को पकड़ा गया, जो स्टाफ को किसी तरह से चकमा देकर भाग गया। इसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
वीडीओ की परीक्षा में पकड़े गये अभ्यर्थियों का विवरण
1- सासनीगेट, महेश्वरी इंटर कॉलेज, सासनीगेट से अज्ञात फरार
2- गांधीपार्क, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, अचलताल, अंकित पुत्र अनिल कुमार थाना जाजमई थाना बदर, जनपद मैनपुरी
3- गांधीपार्क, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, अचलताल तनुज पुत्र मुकेश यादव निवासी नंगला केहरी थाना एत्मादपुर जनपद आगरा
4- गांधीपार्क,चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कालेज, अचलताल,राहुल पुत्र रामप्रकाश निवासी बवाइन थाना खैरगढ जनपद फिरोजाबाद
5- गांधीपार्क हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, अचलताल, अज्ञात फरार
6- सिविल लाइंस, नौरंगीलाल इंटर कॉलेज, दीवानी के पास, कर्मवीर पुत्र मेघसिंह निवासी नंगला हंसराजपुर प्रतापपुर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
7- क्वार्सी, डीएवी इंटर कॉलेज छर्रा अड्डा, प्रदीप यादव पुत्र ओमकार निवासी हिम्मतपुर भदाना जनपद फिरोजाबाद
8- क्वार्सी, डीएवी इंटर कॉलेज छर्रा अड्डा, संजय सिंह पत्र जनक सिंह निवासी मंगला केशों अनवारा थाना नंगला सिंधी जनपद फिरोजाबाद
9- क्वार्सी, अवर लेडी फातिमा सेकेंडरी स्कूल, रामघाट रोड, अवनीश कुमार पुत्र श्यामेन्द्र निवासी बिजलीघर बरनाहल जनपद मैनपुरी
10- लोधा, रेडियंट स्टार इंगलिश स्कूल, लोधा, योगेंद्र कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस
11- लोधा, रेडियंट स्टार इंगलिश स्कूल, लोधा, राजेश पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम कोण्डर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद
गैंग का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
एडीएम सिटी ने बताया कि जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को पहले दिन दो पालियों में 24, 384 परीक्षार्थियों में से 15,616 ने परीक्षा छोड़ दी। 8761 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा दो पालियों में हुई। नोडल अधिकारी एवं एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ठ ने बताया कि मंगलवार को प्रत्येक पाली में 12,192 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी देखरेख में परीक्षा केंद्र सुपरवाइजर से समन्वय स्थापित कर परीक्षा को निर्विवाद सफल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराएंगे।
बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर दिखी भीड़
पुनर्परीक्षा को लेकर रोडवेज बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिली। इससे व्यवस्थाओं में जुटे रोडवेज अफसरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए अलीगढ़ परिक्षेत्र के एटा, कासगंज, हाथरस, नरौरा, अतरौली, अलीगढ़ एवं बुद्धविहार डिपो की अतिरिक्त बसें संचालित की गई। उन्होंने बताया कि गांधीपार्क, मसूदाबाद एवं सारसौल सेटेलाइट बस स्टैंड पर कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए बसों की पर्याप्त व्यवस्था कराकर गंतप्व्य को भिजवा रहे हैं।