Search
Close this search box.

45 साल के जोरावर और रंधीर सिंह की बेटी राजेश्वरी टीम में, कोटा दिलाने वाले भवनीश बाहर

Share:

विश्वकप में पांचवें स्थान पर रहने वाले भवनीश मेंदीरत्ता ओलंपिक कोटा जीतने के बावजूद एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे। भारतीय शूटिंग संघ (एनआरएआई) की चयन नीति के अनुसार उनकी रैंकिंग चार है, जबकि शीर्ष तीन निशानेबाजों को टीम में जगह दी गई है।

Shotgun Shooting: 45-year-old Zorawar and Rajeshwari in the team, Bhavneesh who got the quota out
एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप के लिए 45 साल के जोरावर सिंह संधू (ट्रैप) और एशियाई खेलों में स्वर्ण जीत चुके, एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी अध्यक्ष रंधीर सिंह की बेटी राजेश्वरी कुमारी (ट्रैप) ने शॉटगन शूटिंग टीम में जगह बनाई है। वहीं पेरिस ओलंपिक का कोटा दिलाने वाले भवनीश मेंदीरत्ता, राष्ट्रमंडल खेलों में रजत जीतने वाली, भाजपा विधायक श्रेयषी सिंह और अनुभवी स्कीट शूटर मेराज अहमद खान टीम में जगह नहीं बना सके हैं। महिला स्कीट में हाल ही में पहली बार विश्व कप का रजत जीतने वाली गनेमत सेखों और दर्षा राठौड़ ने टीम में जगह बनाई है।

मानवजीत भी टीम में नहीं बना पाए जगह
मई माह में विश्वकप में पांचवें स्थान पर रहने वाले भवनीश मेंदीरत्ता ओलंपिक कोटा जीतने के बावजूद एशियाई खेलों में नहीं खेलेंगे। भारतीय शूटिंग संघ (एनआरएआई) की चयन नीति के अनुसार उनकी रैंकिंग चार है, जबकि शीर्ष तीन निशानेबाजों को टीम में जगह दी गई है। इसी तरह श्रेयषी की रैकिंग सातवीं है। अनुभवी निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू की भी रैंकिंग पांच है, जिसकी वजह से वह टीम में जगह नहीं बना पाए।

राजेश्वरी ने भोपाल में जीता था चयन ट्रायल
ट्रैप शूटर जोरावर सिंह संधू टीम में सबसे उम्रदराज शूटर हैं। वह अब तक विश्वकप में एक रजत और एक कांस्य जीत चुके हैं। स्कीट शूटर राजेश्वरी कुमारी ने हाल ही में भोपाल में हुए चयन ट्रायल में शीर्ष स्थान हासिल कर टीम में जगह बनाई। इसके साथ ही वह पिता और पुत्री के एशियाई खेलों में खेलने वाली अनोखी जोड़ी बनने जा रही हैं।

14 से एक सितंबर को होने वाली विश्व चैंपियनशिप और 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम

ट्रैप पुरुषः पृथ्वीराज टोंडाईमान, काइनन चेनाई, जोरावर सिंह संधू, महिला-मनीषा कीर, प्रीति रजाक, राजेश्वरी कुमारी
स्कीट पुरुषः अनंतजीत सिंह नरूका, अंगदवीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह खंगूड़ा, महिला-गनेमत सेखों, पारिनाज धालीवाल, दर्षा राठौड़।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news