Search
Close this search box.

वाराणसी में आज इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, रूट डायवर्जन देखकर निकलें

Share:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। रोहनिया में जनसभा के मद्देनजर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। मुख्यमंत्री के आगमन-प्रस्थान के दौरान मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। रोहनिया में जनसभा के मद्देनजर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। मुख्यमंत्री के आगमन-प्रस्थान के दौरान मैदागिन-गोदौलिया मार्ग नो व्हीकल जोन होगा। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) राजेश कुमार पांडेय के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के समय मुढ़ैला तिराहे से किसी भी वाहन को रोहनिया नहीं जाने दिया जाएगा।

चांदपुर चौराहा से वाहनों को मुढैला, लहरतारा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। सगुनहा मोड़ से कोई भी वाहन बाबतपुर एयरपोर्ट और शहर की ओर नहीं आएगा। वहीं, बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहा से कोई भी वाहन शहर की ओर नहीं जाएगा। इन्हें बड़ागांव की ओर से निकाला जाएगा। हरहुआ फ्लाईओवर के ऊपर कोई वाहन नहीं जाएगा।

व्यास मोड़ और भेलखा मोड़ तिराहा से हरहुआ की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। भोजूबीर की ओर जाने वाले वाहनों को अर्दली बाजार से निकाला जाएगा। गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। पुलिस लाइन चौराहा से चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।
– प्रयागराज से आने वाली बसें मोहनसराय से आगे नहीं आएंगी
– लहरतारा से जगतपुर इंटर कॉलेज तक सड़क के दोनों तरह वाहन नहीं खड़े होने दिए जाएंगे।
– प्रयागराज से आने वाली बसों को मोहनसराय के आगे आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
– भदोही और मिर्जापुर जाने वाली बसें चांदपुर चौराहा के मुख्य मार्ग पर नहीं खड़ी होंगी।
– अन्य प्रदेशों से आने वाली पर्यटकों की बसें भी लहरतारा से रोहनिया के बीच सड़क किनारे नहीं खड़ी होंगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news