छापे के दौरान फ्लैट में स्टाफ मौजूद था, जिसने हरेश मिश्रा के गोवा में होने की जानकारी दी। आयकर विभाग की टीम फ्लैट में मौजूद दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। वहीं, हरेश मिश्रा को तत्काल गोवा से लखनऊ आने को कहा गया है।
रियल एस्टेट कंपनी पिनटेल और अमरावती ग्रुप के ठिकानों पर बीते दिनों आयकर विभाग के छापों के दौरान मिले सुबूतों के आधार पर रविवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित हरेश मिश्रा के फ्लैट पर छापा मारा गया। छापे के दौरान फ्लैट में स्टाफ मौजूद था, जिसने हरेश मिश्रा के गोवा में होने की जानकारी दी। आयकर विभाग की टीम फ्लैट में मौजूद दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। वहीं, हरेश मिश्रा को तत्काल गोवा से लखनऊ आने को कहा गया है।
सूत्रों के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार स्थित बेतवा अपार्टमेंट के जी ब्लॉक में फ्लैट नंबर 404 में रहने वाले हरेश मिश्रा पिनटेल ग्रुप के रोहित सहाय और अमरावती ग्रुप के रवि पांडेय और रजनीकांत मिश्रा के करीबी हैं। दोनों रियल एस्टेट कारोबारियों ने संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में सेल डीड पर दस्तखत करने के लिए हरेश मिश्रा को ही अधिकृत कर रखा था। इन रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर हाल ही में पड़े छापों के दौरान हरेश मिश्रा की संलिप्तता के प्रमाण मिले थे।
कारोबारियों से जल्द होगी पूछताछ
आयकर विभाग जल्द ही पिनटेल ग्रुप के रोहित सहाय, अमरावती ग्रुप के रवि प्रकाश पांडेय, रजनीकांत मिश्रा से पूछताछ करने जा रहा है। साथ ही, इन कंपनियों के चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी गहन पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि अचानक पिनटेल और अमरावती ग्रुप में करोड़ों रुपये की एंट्री कहां से हुई थी और उनके प्रोजेस्ट्स में निवेश की गई रकम का स्रोत क्या था?