Search
Close this search box.

प्रवासी भारतीयों से पीएम मोदी ने कहा- देश की कामयाबी में सबका योगदान, समस्त भारतवासी नायक

Share:

पीएम मोदी ने मिस्र यात्रा के दौरान मशहूर चिंतक और पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी व पश्चिम एशिया व उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार हसन आलम होल्डिंग के सीईओ हसन आलम समेत प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत की सफलता में सबका योगदान है। विश्व में रह रहे समस्त भारतवासी नायक हैं। देश के लोग मेहनत करते हैं, देश की तरक्की होती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के समापन के बाद शनिवार को काहिरा पहुंचे मोदी का रिट्ज कार्लटन होटल में जोरदार स्वागत किया गया। मोदी जहां मिस्र में रह रहे भारतवासियों के स्वागत से अभिभूत हुए, वहीं उनका स्वागत करके प्रवासी भारतीय भी गदगद दिखे।

अधिकतर सदस्यों ने अमेरिकी संसद में मोदी के ऐतिहासिक संबोधन व उनके नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति की सराहना की। पीएम मोदी 26 वर्षों में मिस्र की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। होटल रिट्ज कार्लटन में प्रवासी भारतीयों से बातचीत के दौरान समुदाय के एक सदस्य ने पीएम मोदी से कहा, आप भारत के नायक हैं। इसके जबाव में पीएम मोदी ने कहा, हर भारतीय नायक है। भारत की सफलता आपकी मेहनत का नतीजा है। आपकी तपस्या काम कर रही है। इससे पहले भारतीयों ने पीएम मोदी के पहुंचने पर तिरंगे लहराते और वंदे मातरम की नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया। मिस्र की एक महिला जेना ने ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाने के साथ स्वागत किया तो पीएम मोदी चकित रह गए। जेना ने बताया कि वह बहुत कम हिंदी जानती हैं। इस पर पीएम ने कहा, किसी को पता नहीं चलेगा कि आप मिस्र की बेटी हो या हिंदुस्तान की बेटी हो।

बोहरा समुदाय से की मुलाकात
बोहरा समुदाय का पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात से गहरा नाता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से प्रभावित हुआ। उनका समर्थन व प्रेम हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है। वहीं, पीएम मोदी ने अल-हकीम मस्जिद में भी भारतवंशियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भारतवंशी शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने हमसे बातचीत की और हालचाल पूछा…जैसा परिवार के सदस्य करते हैं।

हेग्गी ने वैश्विक मुद्दों पर साझा किया व्यावहारिक नजरिया : अमेरिकी विश्वविद्यालय में कॉप्टिक अध्ययन केंद्र व टोरंटो विश्वविद्यालय के यहूदी-मुस्लिम अध्ययन केंद्र में हेग्गी से मुलाकात के बाद पीएम ने ट्वीट किया, विख्यात चिंतक ने वैश्विक मुद्दों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण साझा किया। विभिन्न संस्कृतियों के संबंध में उनके समृद्ध ज्ञान का सम्मान करता हूं। उल्लेखनीय है कि हेग्गी अरबी, अंग्रेजी, इतालवी, फ्रेंच भाषाओं में 30 किताबें लिख चुके हैं।

वैश्विक भूराजनीति, ऊर्जा सुरक्षा व भारतीय कंपनियों से करीबी सहयोग पर की चर्चा
पीएम मोदी ने मिस्र यात्रा के दौरान मशहूर चिंतक और पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी व पश्चिम एशिया व उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार हसन आलम होल्डिंग के सीईओ हसन आलम समेत प्रमुख हस्तियों से मुलाकात की। पीएम ने इन हस्तियों के साथ वैश्विक भूराजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरता व विभिन्न क्षेत्रों की भारतीय कंपनियों से करीबी सहयोग पर चर्चा की। आलम ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की निजी कंपनियां बुनियादी ढांचा, इंजीनियरिंग व औद्योगिक क्षेत्र में तेजी से विकास कर रही हैं।

आलम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी एक असाधारण व्यक्ति हैं…बुद्धिमान, विनम्र, महान दूरदर्शी। मुझे उनके साथ बैठक जानकारीपूर्ण, शिक्षाप्रद व प्रेरणादायी लगी। हमें भारत के निजी क्षेत्र से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

अल हाकिम मस्जिद देखकर बोले मोदी- मैं हुआ सम्मानित
पीएम मोदी ने 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद देखी और इसे अपने लिए सम्मान बताया। भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय ने इसका जीर्णोद्धार करवाया था। इसे भारत और मिस्र की संस्कृतियों का संगम दर्शाने वाली वाली मस्जिद माना जाता है।  वर्ष 1012 में बनी इस मस्जिद में मुख्यत: शुक्रवार की नमाज होती है, बाकी पांच समय की नमाज भी पढ़ी जाती है। यह काहिरा में चौथी सबसे पुरानी मस्जिद है और 13,560 वर्ग मीटर में बनी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news