Search
Close this search box.

PM मोदी की अमेरिकी टेक दिग्गजों से मुलाकात का दिखने लगा असर; एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन ने किए बड़े एलान

Share:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका की राजकीय यात्रा के बाद दुनिया की तीन दिग्गज आईटी कंपनियों ने भारत में बड़े निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। अमेजन, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय प्रौद्योगिकी के विकास के लिए पूंजी निवेश और तकनीकी सहयोग की घोषणा की है।

अमेजन ने सात साल में 15 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जताई

अमेजन ने अगले सात साल में भारत में अतिरिक्त 15 अरब डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है, जिससे भारत में कंपनी का कुल निवेश 26 अरब डॉलर हो जाएगा, वहीं गूगल ने कहा है कि वह गुजरात में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलेगा।

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठक में भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए प्रौद्योगिकी, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शक्ति पर चर्चा की। जो बाइडन और पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिलिकॉन वैली में कुछ सबसे शक्तिशाली अधिकारियों के साथ मुलाकात की।

बैठक के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने एक बयान में कहा, “भारत दुनिया के सबसे जीवंत डेवलपर और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी प्रणालियों में से एक है, और माइक्रोसॉफ्ट भारतीय प्रौद्योगिकी के विकास के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है – जो भारत और दुनिया भर के बाजारों दोनों को प्रभावित करेगा। 

What Amazon, Google, And Microsoft Announced After PM's 'Hi-Tech Handshake'

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में शुरू की ये एआई सेवा, गूगल कर रहा 10 अरब डाॅलर का निवेश

माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने भारत में सरकारी सहायता के लिए मोबाइल उपकरणों पर एक नया जनरेटिव एआई संचालित चैटबॉट जुगलबंदी लॉन्च किया था। यह कई भाषाओं में प्रश्नों को समझ सकता है, चाहे वे बोले गए या टाइप किए गए हों। यह प्रासंगिक कार्यक्रमों पर जानकारी प्राप्त करता है – आमतौर पर इसमें अंग्रेजी में लिखा जाता है और इसे स्थानीय भाषा में वापस रिले करता है। जुगलबंदी एआई असिस्टेंट को सरकार समर्थित पहल एआई4भारत के भाषा मॉडल और माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर ओपनएआई सर्विस के रीजनिंग मॉडल द्वारा संचालित किया जाता है।

गूगल के सीईओ सुंदर पुचाई ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ साझा किया कि गूगल भारत के डिजिटलीकरण कोष में 10 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है। पिचाई ने कहा, “हम गुजरात के गिफ्ट सिटी में अपना वैश्विक फिनटेक ऑपरेशन सेंटर खोलने की घोषणा कर रहे हैं।

भारतीय स्टार्टअप के समर्थन पर अमेजन ने कही ये बात 

अमेजन की ओर से जारी एक बयान में उसके सीईओ एंडी जेसी और प्रधानमंत्री ने भारतीय स्टार्टअप का समर्थन करने, रोजगार पैदा करने, निर्यात को सक्षम करने, डिजिटलीकरण और व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सशक्त बनाने के बारे में बात की।

पीएम के साथ आईटी कंपनियों के दिग्गजों की बैठक के दौरान एपल के टिम कुक, फ्लेक्स की सीईओ रेवती अद्वैती, ओपनएआई के सीईओ सैम अल्टमैन, एफएमसी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क डगलस, माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्य नडेला और गूगल के सुंदर पिचाई मौजूद थे।

इससे पहले प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान एक और महत्वपूर्ण घोषणा माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के रूप में की थी, कंपनी ने कहा था कि वह गुजरात में 2.75 बिलियन डॉलर की लागत से सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा का निर्माण करेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news