Search
Close this search box.

विस्तारा एयरलाइन के विमान में हाईजैकिंग की बात कर रहा था यात्री, क्रू की शिकायत के बाद गिरफ्तार

Share:

विमान चालक दल के सदस्यों ने फोन पर एक व्यक्ति को ‘हाजैकिंग’ के बारे में बात करते हुए सुना। यात्री ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसकी वजह से फ्लाइट में उसकी इस तरह की बातचीत हुई थी।

A male passenger arrested on a complaint by the flight crew members
विस्तारा एयरलाइन की एक उड़ान के दौरान विमान में सवार रितेश संजयकुकर जुनेजा नाम के एक पुरुष यात्री को विमान के चालक दल के सदस्यों की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। विमान चालक चलक के सदस्यों ने फोन पर उस व्यक्ति को ‘हाजैकिंग’ के बारे में बात करते हुए सुना। यात्री ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसकी वजह से फ्लाइट में उसकी इस तरह की बातचीत हुई थी। सहार पुलिस ने आईपीसी की धारा 336 और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

गुरुवार शाम विस्तारा का विमान चार घंटे हुआ था लेट

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि मुंबई-दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट गुरुवार शाम को साढ़े छह बजे अपने तय समय पर टेक ऑफ करने वाली थी। टेकऑफ के पहले सभी यात्री और केबिन क्रू अपनी जगह पर बैठ चुके थे लेकिन तभी एक यात्री चिल्लाने लगा। वो ऐसे चिल्ला रहा था कि प्लेन में बैठे बाकी यात्रियों को लगा कि प्लेन हाईजैक हो चुका है। उस दौरान क्रू को कुछ समझ में नहीं आया कि हालात से कैसे निपटा जाए और उन्होंने विमान में सीआईएसएफ को बुला लिया। सीआईएसएफ के जवानों ने उक्त यात्रियों को प्लेन से उतार लिया। हालांकि उसके बाद पूरे विमान की तलाशी ली गई जिससे उस दौरान यात्री सहमे रहे और विमान चार घंटे देर हो गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news