भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी या 6.06 करोड़ शेयर 649 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने कहा, शेयरों की बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है।
- विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की 100 सबसे उभरती प्रौद्योगिकी स्टार्टअप सूची में गिफ्टोलेक्सिया सॉल्यूशंस व जैकमैज टेक्नोलॉजी समेत चार भारतीय कंपनियां भी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। इन्हें पर्यावरण अनुकूल, उन्नत विनिर्माण और समावेशी स्वास्थ्य सेवा में उल्लेखनीय प्रगति के मानकों के आधार पर चुना गया है।
अन्य भारतीय कंपनियां इवोल्यूशनक्यू और नेक्स्ट बिग इनोवेशन लैब्स हैं। इवोल्यूशनक्यू क्वॉन्टम-सुरक्षित साइबर सुरक्षा उत्पाद प्रदान करती है ताकि ग्राहकों को उनके नेटवर्क में क्वॉन्टम तकनीक अपनाने में मदद मिले। गिफ्टोलेक्सिया सॉल्यूशंस स्कूली बच्चों में डिस्लेक्सिया के खतरे को पहचानने के लिए स्क्रीन उपकरण वाली प्रौद्योगिकी बना रही है। इस सूची में 31 देशों के स्टार्टअप को शामिल किया गया है। सबसे ज्यादा 29 कंपनियां अमेरिका से हैं। एजेंसी
टाटा पावर देश का सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड
टाटा पावर कंपनी देश का सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड बन गई है। अमेजन दूसरे व टाटा स्टील तीसरे स्थान पर है। बिगबास्केट सबसे आकर्षक स्टार्टअप नियोक्ता ब्रांड बनकर उभरी है। रैंडस्टैड इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष-10 में टीसीएस, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग इंडिया, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, आईबीएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल।
सेबी ने की 135 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई
सेबी ने 135 कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। बल्क एसएमएस के जरिये निवेशकों से खरीद की सिफारिश कर पांच स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों की कीमतों में हेरफेर मामले में कार्रवाई हुई है। नियामक ने अगले आदेश तक इन संस्थाओं को प्रतिभूति बाजार में लेनदेन पर रोक लगा दी है। साथ ही, गलत तरीके से कमाए 126 करोड़ के लाभ जमा करने का आदेश दिया है।
चालू वित्त वर्ष में 10 फीसदी तक बढ़ सकती है मकानों की बिक्री
ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने और पिछले वित्त वर्ष में दाम बढ़ने के बावजूद देश के प्रमुख छह शहरों में 2023-24 के दौरान मकानों की बिक्री 8-10 फीसदी बढ़ सकती है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को रिपोर्ट में कहा, राजस्व संग्रह में मजबूती रहने और कर्ज का बोझ घटने से रियल एस्टेट डेवलपरों की साख भी मजबूत होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यम, प्रीमियम व लग्जरी श्रेणी के मकानों की मांग में उछाल से पिछले दो वित्त वर्षों में अच्छी बिक्री हुई है। इससे रियल एस्टेट कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक अनिकेत दानी ने कहा, मूल्यांकन के आधार पर 11 बड़ी व सूचीबद्ध रियल्टी कंपनियों की बिक्री पिछले वित्त वर्ष 50 फीसदी बढ़ी है।
एलआईसी ने बेचा 2.07 फीसदी हिस्सा
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी में 2.07 फीसदी हिस्सेदारी या 6.06 करोड़ शेयर 649 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने कहा, शेयरों की बिक्री 107.59 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई है।