Search
Close this search box.

लेखक रॉबर्ट थरमन समेत कई हस्तियों से PM मोदी की मुलाकात, भारत की तारीफों के बंधे पुल

Share:

भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने न्यूयॉर्क में लेखक रॉबर्ट थरमन समेत कई हस्तियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सभी ने पीएम मोदी और भारत की तारीफ की।

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर रतन लाल (अकादमिक) ने कहा कि यह एक उत्कृष्ट बैठक थी। पीएम मोदी ने हमें भारतीय होने पर बहुत गर्व महसूस कराया है। मैंने इस बारे में चर्चा की थी कि कृषि जलवायु परिवर्तन का समाधान कैसे हो सकती है। हमें उम्मीद है कि हम पीएम मोदी की नीति के माध्यम से भारत की सेवा करने का अवसर मिलेगा।

न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद निबंधकार और सांख्यिकीविद् प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की…यह अद्भुत था। मैंने कोविड की प्रतिक्रिया पर भारत की सराहना की, किस तरह भारत बहुत कुशलता से इससे निपटा, विशेष रूप से भोजन, वितरण और आदि के संबंध में।

अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी. ग्रासे टायसन ने कहा कि मुझे पीएम मोदी के साथ समय बिताकर खुशी हुई। भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई। मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं।

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद प्रोफेसर पॉल रोमर ने कहा कि यह एक शानदार बैठक थी। हमने सफल शहरी विकास के महत्व के बारे में बात की। वह इन मुद्दों को अच्छी तरह समझते हैं। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से व्यक्त किया है कि शहरीकरण कोई समस्या नहीं है। यह एक अवसर है।  भारत आधार जैसी पहल से प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम लेडी जिल बाइडन के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का न्यूयॉर्क में जोरदार स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने न्यूयॉर्क में लेखक रॉबर्ट थरमन समेत कई हस्तियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सभी ने पीएम मोदी और भारत की तारीफ की।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news