रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा छंटनी कंपनी के कुल कर्मचारियों का लगभग दो प्रतिशत है। कंपनी में छंटनी का नया दौर एक अरब डॉलर के कर्ज भुगतान को लेकर अमेरिकी अदालत में जारी कानूनी विवाद के बीच शुरू हुआ है।
फरवरी में करीब 1,500 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
इसी साल फरवरी में बायजू ने करीब 1,500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। इसमें मुख्य रूप से डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन कार्यक्षेत्र के कर्मचारी शामिल थे। जबकि पिछले साल अक्तूबर में बायजू ने करीब 2,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था, जो कंपनी के कार्यबल का पांच फीसदी था।
बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन ने पिछले साल अक्तूबर में कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि नियोजित 2,500 कर्मचारियों से आगे कोई छंटनी नहीं की जाएगी। तब सूत्रों ने बताया था कि कंपनी ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स, कस्टमर केयर, इंजीनियरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस और अन्य क्षेत्रों में कुछ कार्यों को आउटसोर्स करने की योजना बना रही है।