कृष्णानगर क्षेत्र में बीते दिन अतिक्रमण हटवाने गई प्रशासन की टीम की भाजपा के एक विधायक से नोकझोंक हो गई। इसके बाद टीम यहां से बिना कार्रवाई के चली गई। यहां से आगे बढ़ने के बाद टीम ने कुछ दुकानों पर कार्रवाई की तो कई बड़ी कंपनियों के शोरूम पर कृपादृष्टि बरसाई।
प्रशासन की टीम गत दिवस कृष्णानगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटवाने गई थी। यहां कई दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटवाया। दुकानों पर लगे बोर्ड एवं साइनेज को हटवाया गया। इसी क्षेत्र में रहने वाले भाजपा के एक विधायक के यहां भी टीम पहुंची। टीम ने विधायक के आवास के आगे हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के लिए कहा तो इस पर विधायक और टीम के बीच में काफी बहस हो गई।
जिसके बाद टीम बिना कार्रवाई के यहां से निकल कर आगे बढ़ गई। यहां से आगे बढ़कर प्रशासन की टीम कंप्यूटर के शोरूम पर पहुंची। व्यापारी पंकज खंडेलवाल का आरोप है कि टीम ने बिना लिखित सूचना के ही उसके यहां कार्रवाई करते हुए उसके बोर्ड व साइनेज तोड़ दिए। इससे उसका करीब 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। यह भी आरोप लगाया कि अन्य बड़ी कंपनियों के शोरूमों पर प्रशासन की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है।