खनन माफिया और एक लाख के इनामी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला की 203 करोड़ की संपत्ति प्रशासन ने सीज कर दी है। पहले ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई। इसके बाद पुलिस-प्रशासन ने सरकारी बोर्ड लगाए। गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस-प्रशासन ने 506 करोड़ की संपत्ति चिह्नित की है।
खनन माफिया और एक लाख के इनामी पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला की लखनऊ, नोएडा के साथ-साथ सहारनपुर में चिह्नित की गई 506 करोड़ की संपत्ति में से रविवार को जिले में 203 करोड़ की संपत्ति सीज की गई। देहात में मिर्जापुर और शहर में कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में सीज की कार्रवाई की गई है। पुलिस-प्रशासन की टीमों ने ढोल बजवाकर, मुनादी कराने के बाद कुर्क संपत्ति पर सरकारी बोर्ड लगा दिए।
रविवार को थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एसडीएम बेहट दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ बेहट रूचि गुप्ता, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी बेहट बृजेश पांडेय ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव शाहपुर गाड़ा, रोशनपुर पेलो, शेरपुर पेलो, शफीपुर, अली अकबरपुर, मिर्जापुर पोल में ग्लोकल हॉस्पिटल के पास लगभग 438 बीघा भूमि सीज कर सरकारी बोर्ड लगाए। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 438 बीघा जमीन की कुर्की का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
रविवार को थाना मिर्जापुर क्षेत्र में एसडीएम बेहट दीपक कुमार, तहसीलदार प्रकाश सिंह, सीओ बेहट रूचि गुप्ता, मिर्जापुर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार, कोतवाली प्रभारी बेहट बृजेश पांडेय ने राजस्व विभाग की टीम के साथ गांव शाहपुर गाड़ा, रोशनपुर पेलो, शेरपुर पेलो, शफीपुर, अली अकबरपुर, मिर्जापुर पोल में ग्लोकल हॉस्पिटल के पास लगभग 438 बीघा भूमि सीज कर सरकारी बोर्ड लगाए। तहसीलदार प्रकाश सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर 438 बीघा जमीन की कुर्की का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
वहीं, महानगर में कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड पर आरजी पैलेस की लगभग एक बीघा भूमि और दिल्ली रोड पर विकास भवन के पास लगभग दो बीघा भूमि को सीज कर सरकारी बोर्ड लगाए है। इससे पहले मुनादी भी कराई गई।
इस दौरान तहसीलदार विपिन कुमार, नायब तहसीलदार पंकज निरवाल, कोतवाली सदर बाजार के कार्यवाहक प्रभारी विजय कुमार रहे। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि हाजी इकबाल की जिले में 203 करोड़ की संपत्ति रविवार को कुर्क की गई है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
लखनऊ और नोएडा के लिए टीमें हुई रवाना
लखनऊ और नोएडा में हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क करने के लिए सहारनपुर से पुलिस-प्रशासन की टीमें रवाना हो गई। वहां के प्रशासन के साथ टीमें कुर्की की कार्रवाई करेंगी। हाजी इकबाल उर्फ बाला की लखनऊ और नोएडा में करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति चिह्नित की गई है।
लखनऊ और नोएडा में हाजी इकबाल की संपत्ति कुर्क करने के लिए सहारनपुर से पुलिस-प्रशासन की टीमें रवाना हो गई। वहां के प्रशासन के साथ टीमें कुर्की की कार्रवाई करेंगी। हाजी इकबाल उर्फ बाला की लखनऊ और नोएडा में करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति चिह्नित की गई है।