Search
Close this search box.

बीमा सुगम को खामी रहित और अधिक कारगर बनाने की तैयारी, इरडा चेयरमैन ने कहा- उत्पाद लॉन्च में होगी देरी

Share:

इरडा के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने कहा कि यह बहुत जटिल मंच है और उत्पाद भी जटिल है। इसलिए, कोई निश्चित तारीख बता पाना संभव नहीं है।

Bima Sugam will be flawless and more effective, IRDA chairman Debasish said product launch may be delayed
किफायती बीमा सुविधा ‘बीमा सुगम’ को अधिक कारगर बनाने के लिए इरडा की ओर से किए जा रहे संशोधन की वजह से इसके लॉन्च में देरी हो सकती है। अगस्त तक इसे शुरू होना था। भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन देबाशीष पांडा ने शुक्रवार को इंश्योरेंस ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईबीएआई) के सालाना सम्मेलन में बीमा सुगम की शुरुआत की प्रस्तावित तारीख बताने में असमर्थता जताई।

उन्होंने कहा, यह बहुत जटिल मंच है और उत्पाद भी जटिल है। इसलिए, कोई निश्चित तारीख बता पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा, हम इस मंच और उत्पाद को जितना संभव हो, उतना ज्यादा खामियों से रहित बनाने के लिए काम कर रहे हैं। पांडा ने बीमा सुगम परियोजना को नया रूप देने और इसे एक अगस्त से शुरू करने के लिए पिछले माह मुंबई में कुछ प्रमुख बीमा कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की थी।

बीमा सुगम के फायदे
इरडा बीमा सुगम पर जून, 2022 से काम कर रहा है। यह किसी ई-कॉमर्स मंच की तरह ऑनलाइन बीमा बाजार के रूप में काम करेगा। 

  • बीमा सुगम के जरिये बीमा जारीकर्ता के पास अपने उत्पाद पेश करने और उन्हें बेचने का अवसर होगा।
  • ग्राहक भी एक ही स्थान पर बीमा योजनाएं खरीद सकेंगे या उनका नवीनीकरण करा सकेंगे।
  • वे इस मंच से क्लेम पेश कर सकेंगे और अन्य सेवाएं भी ले सकेंगे।

हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज पर भी चल रहा काम
इरडा एक अन्य महत्वाकांक्षी परियोजना ‘हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज’ को लागू करने पर भी जोर दे रहा है। इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण तैयार कर रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news