रविवार को महराजगंज के पनियरा इलाके में हुए सड़क हादसे में भटहट के मोनू की मौत हो गई। मोनू के बहन की 6 जून को शादी तय है। बहन की शादी से पहले ही भाई की मौत से घर में मातम छाया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ है।
सड़क हादसे में भटहट के युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया है। शादी से पहले दुल्हन के भाई की मौत की खबर सुनकर उसके होने वाले ससुराल के लोग भी घर पहुंचे। दोनों परिवारों में सहमति बनी है कि पहले मंगलवार को बहन की शादी पूरी होगी और उसकी डोली निकलेगी और फिर भाई की अर्थी को उठाया जाएगा। परिवार में वैसे तो खुशी का कोई माहौल बचा ही नहीं, लेकिन बेबस परिवार अब रश्मों को पूरा कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को महराजगंज के पनियरा इलाके में हुए सड़क हादसे में भटहट के मोनू की मौत हो गई। मोनू के बहन की 6 जून को शादी तय है। बहन की शादी से पहले ही भाई की मौत से घर में मातम छाया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ है।
मोनू तीन भाइयों में दूसरे नंबर का भाई है। वह हैदराबाद में पेंट पालिश का काम करता था। दो दिन पहले बहन की शादी में शामिल होने आया था। उधर, घटना की जानकारी होने के बाद वर पक्ष के लोग मृतक के घर पहुंच गए। परिवार के इस दुख की घड़ी में शामिल होने के साथ ही मानवता की मिसाल पेश कर दी।
पूर्व ग्राम प्रधान कनिक लाल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से तय हुआ कि मंगलवार सुबह वे भटहट पहुंच कर दुल्हन की विदाई करा कर ले जाएंगे। इसके बाद उसके भाई के शव का अंतिम संस्कार बरगदही स्थित बैकुंठधाम पर किया जाएगा। तब तक के लिए शव को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है।