0 मेले की भीड़ के बावजूद घाट पर नहीं थे सुरक्षा के कोई इंतजाम
संवाद न्यूज एजेंसी
शृंग्वेरपुरधाम । शृंग्वेरपुरधाम के श्रीराम घाट पर सोमवार को दोस्तों संग गंगा स्नान के लिए गया किशोर डूूब गया। मेला होने के कारण घाट पर काफी भीड़ थी लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। घटना से वहां हड़कंप मचा गया। काफी देर तक गोताखोरों ने तलाश किया लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चल सका।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के शृंग्वेरपुरधाम धाम में सोमवार को मेला लगा था। भगवतीपुर निवासी मनोज शर्मा का बेटा अभिषेक शर्मा (16) अपने साथियों संग गंगा स्नान के लिए गया था। अभिषेक नहाते के दौरान गहरे पानी में चला गया। उसने शोर मचाया लेकिन तब तक लहरें उसे बहा ले गईं। उसके साथ वालों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। आसपास नहा रहे लोगों ने अभिषेक के तीनों दोस्तों को बाहर खींचा। घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पर परिवार वाले भी पहुंच गए। अभिषेक की तलाश शुरू हुई लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। घर वाले घाट पर ही बिलखते रहे। वह दो बहन और दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह कक्षा नौ में पढ़ता था। आसपास के लोगों में कोई सुरक्षा न होने को लेकर काफी रोष था। न तो वहां बैरिकेडिंग की गई थी। न ही गोताखोर थे और न ही सुरक्षा गार्ड। इन्हीं सब बातों को लेकर परिजनों और चौकी प्रभारी में बहस भी हो गई थी।
शृंग्वेरपुरधाम पहुंचे विधायक गुरु प्रसाद मौर्य
गंगा में किशोर के डूबने की सूचना मिलने पर फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य शाम को शृंग्वेरपुरधाम धाम पहुंच गए। उन्होंने परिवार के सदस्यों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभिषेक को तलाश करने का काम जारी रखें।