Search
Close this search box.

Rainy Season के दौरान Rice में नहीं लगेंगे कीड़े, बस अपनाएं ये सिंपल Kitchen Tips

Share:

बारिश (Rain) की नमी में अक्सर खाने-पीने की चीजें जल्द खराब होने लगती है. इसी दौरान में चावल (Rice) में छोटे-छोटे घुन पड़ जाते हैं. जिन्हें देख आपका मन चावल खाने से उचट सकता है. इसलिए बारिश के मौसम में घर में मौजूद चावल के स्टॉक को खराब होने से बचाने के लिए आइये आपको बताते हैं कुछ देसी, जरूरी और किफायती उपाय.

 

चावल को कीड़ों से बचाने के लिए आप अपने किचेन में मौजूद लौंग की मदद ले सकते हैं. यानी आपको चावल के डिब्बे में 10-15 लौंग डालनी होंगी. इससे दो फायदे होंगे. पहला ये कि अगर चावल में घुन होंगे तो वो भाग जाएंगे और अगर कीड़े नहीं हैं तो आगे भी उसमें नहीं लगेंगे.Buy Cloves (Laung) (100gm) Online at Best Price | Kumbhat Dry Fruits

 

भारत में सदियों से चले आ रहे घरेलू नुस्खों के मुताबिक चावल (Rice) के कंटेनर में पुदीने की कुछ पत्तियां डाल दें. इसकी तेज महक से उसमें घुन नहीं लगेगा.

Pudina: A Summer Slayer Herb | Uses Of Pudina In Summer | Benefits Of Mint  Leaves
चावल (Rice) से कीड़े दूर करने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस उपाय के तहत लहसुन की कुछ कलियां कंटेनर में डाल दें. जब वो सूख जाएं तो इन्हें हटाकर दूसरी यानी नई कलियां रख दीजिए. बस इन्हें बदलते रहना है और आपका चावल सेफ रहेगा.
rat me lahsun khane ke fayde | सुबह खाएं लहसुन की एक कली, मर्दों के लिए  कमाल के हैं इसके फायदे | Patrika News
चावल (Rice) को घुन से बचाने का यह सबसे अच्छा और कारगर तरीका है. तेज पत्ता को चावल के चावल के एयर टाइट कंटेनर के अंदर रख दें.  इससे आपको जबरदस्त परिणाम देखने को मिलेंगे.
Simply Raw : Whole Bayleaf Spice (Tejpatta) (Pack of 100 GRM) : Amazon.in:  Grocery & Gourmet Foods

चावल (Rice) को हर मौसम में यानी हमेशा एयर टाइट कंटेनर में ठंडी, सूखी जगहों पर रखने की सलाह दी जाती है. हालांकि, इतनी सावधानियों के बावजूद, उसमें घुन यानी कीड़े पहुंच ही जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग उन्हें फेंक देते हैं या किसी और को दे देते हैं ताकि वो इसे बार-बार साफ करने के झंझट से छुटकारा पा सकें. लेकिन ये सिंपल टिप्स को अपनाकर आप चावल को खराब होने से बचाने के साथ आर्थिक नुकसान से भी बच सकते हैं.

आशा खबर / रेशमा सिंह पटेल

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news