प्रयागराज से कोलकाता जाने वाली उड़ान हवा में ‘गुम’ हो गई है। पिछले वर्ष ही निजी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा अचानक इसका संचालन निरस्त कर दिया गया। फ्लाइट शुरू क्यों नहीं हो रही एयरपोर्ट प्रशासन से लेकर इंडिगो प्रशासन भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। इस बीच राहत भरी खबर यह आई है कि प्रयागराज से चेन्नई के लिए इंडिगो द्वारा इस वर्ष के अंत तक सीधी उड़ान शुरू की जा सकती है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अक्तूबर 22 के अंतिम सप्ताह से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में प्रयागराज-चेन्नई उड़ान को शामिल करने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, ‘उड़ान’ योजना के तहत प्रयागराज से कोलकाता फ्लाइट का संचालन वर्ष 2019 में लगेे कुंभ मेले के बाद शुरू हुआ। प्रयागराज और कोलकाता से इस फ्लाइट को अच्छी संख्या में यात्री भी मिल रहे थे, लेकिन पिछले वर्ष ही बिना किसी सूचना के निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने प्रयागराज-कोलकाता फ्लाइट का संचालन अचानक बंद कर दिया। फ्लाइट क्यों बंद की गई इसका अब तक इंडिगो प्रशासन ने वाजिब वजह नहीं बताई है।
इस बीच एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य आशीष गुप्ता ने समिति की अध्यक्ष सांसद केशरी देवी के माध्यम से इस फ्लाइट का संचालन एक बार फिर से शुरू करने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर प्रयागराज-चेन्नई उड़ान के संचालन के लिए निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने दिलचस्पी दिखाई है। बता दें कि प्रयागराज से चेन्नई उड़ान शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही है। यहां से चेन्नई के लिए ज्यादा ट्रेन न होने की वजह से तमाम यात्री बंगलुरू, दिल्ली, मुंबई जाकर दूसरी फ्लाइट पकड़ते हैं।
एयरपोर्ट सलाहकर समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया जा चुका है। इसी वजह से एलाइंस एयर और निजी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा संबंधित रूट के ट्रैफिक लोड का सर्वे किया गया। चर्चा है कि इंडिगोे इसके लिए 180 सीट वाली एयर बस शुरू करेगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन डीजीसीए के विंटर शेड्यूल में इसे शामिल करने की बात जरूर सामने आई है।