Search
Close this search box.

गर्मियों में भी चाहिए दमकता चेहरा तो जरूर करें इन ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल

Share:

Summer Skin Care : देश के कई हिस्सों में आज-कल भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी की वजह से हर कोई परेशान है। भले ही मौसम विभाग ने अब बारिश की आशंका जताई है, पर उसके बाद भी उमस के साथ-साथ हीट वेव ने लोगों का घर से बाहर निकलना तक बंद करवा दिया है। आलम ऐसा हो गया है कि लोग बस तभी घर से बाहर निकल रहे हैं, जब उन्हें कोई जरूरी काम हो। इसके पीछे की वजह है स्किन पर तेज धूप का प्रभाव होना। दरअसल, सूरज से निकलने वाली तेज किरणें सीधा स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं। जिससे टैनिंग के साथ-साथ सनबर्न की समस्या भी सामने आती है। ऐसे में त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।

इसी के चलते घर से बाहर निकलते वक्त कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए। ताकि गर्मी में भी आपकी त्वचा दमकती रहे। आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे समर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आपको पूरी गर्मी करना है। आप गलती से भी इन्हें लगाना ना भूलें। अगर आप इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन को काफी राहत मिलेगी और ये धूप से होने वाली परेशानियों से बची रहेगी।

Beauty Tips Summer Skincare Routine For Glowing Skin Do not Use these Beauty Products

जरूर लगाएं फेस टोनर

गर्मियों में मौसम में स्किन का ध्यान रखने के लिए फेस टोनर लगाना कभी ना भूलें। आप चाहें तो गुलाब जल का इस्तेमाल करके फेस टोनर बना सकते हैं। ये आपको काफी राहत पहुंचाएग

Beauty Tips Summer Skincare Routine For Glowing Skin Do not Use these Beauty Products

हफ्ते में तीन बार लगाएं फेसपैक
गर्मी के इस मौसम में चेहरा काफी बेजान हो जाता है। ऐसे में इस मौसम में हफ्ते में तकरीबन तीन बार फेसपैक लगाना चाहिए। ऐसा करने से चेहरे को ठंडक मिलती है। अगर चेहरा अंदर से ठंडा रहता है तो उसमें चमक बरकरार रहती है।
Beauty Tips Summer Skincare Routine For Glowing Skin Do not Use these Beauty Products
जरूर करें फेस स्क्रब
गर्मियों के मौसम में चेहरे से धूल और गंदगी हटाने के लिए फेस स्क्रब जरूर करें। फेस स्क्रब में मौजूद बारीक पार्टिकल्स स्किन के साथ-साथ चेहरे पर मौजूद पोर्स को भी साफ करने में मदद करते हैं। इससे चेहरा अंदर तक साफ हो जाता है।
Beauty Tips Summer Skincare Routine For Glowing Skin Do not Use these Beauty Products

लगाएं सनस्क्रीन
आप बाहर जाएं या ना जाएं, पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना गलती से भी ना भूलें। मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाने के बाद ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। ये आपकी स्किन को यूवी किरणों से बचा कर रखेगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news