उन्नाव जिले में जर्जर छज्जे के नीचे दबने से मौत का शिकार हुए गौरव और अफजल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस हादसे ने न केवल उनकी खुशियां छीन ली हैं, बल्कि सपने भी चकनाचूर कर दिए हैं। बंद पड़े मकान के सामने काफी जगह खाली होने से मोहल्ले के बच्चे रोज सुबह-शाम यहीं खेलते थे।
20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होने से बच्चे सुबह खेलने के लिए वहां पहुंच जाते थे। किसी ने बंद मकान के इस जर्जर हिस्से पर ध्यान नहीं दिया। इसका नतीजा यह निकला कि मंगलवार सुबह दो बच्चों की मौत हो गई। लोगों को कहना है कि हादसे से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।
माता-पिता का इकलौता था अफजल
अफजल के पिता मोहम्मद शमी की तीन साल पहले सबीना के साथ शादी हुई थी। अफजल उनकी पहली संतान था। वह माता-पिता की आंखों का तारा था। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुन मां गश खाकर गिर पड़ी। वहीं पिता भी बेहाल हैं। शमी मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।
अधिकारी बनाने के लिए गौरव को निजी स्कूल में पढ़ा रहे थे हरीश
गौरव के पिता हरीश उसे बड़ा अधिकारी बनाना चाहते थे। इसके लिए वह बेटे को एक निजी स्कूल में पढ़ा रहे थे। वह कक्षा चार का छात्र था और पढ़ाई में बहुत अच्छा था। दादी रामप्यारी पूर्व ग्राम प्रधान रहीं, लेकिन परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है। परिवार बेटे को अच्छी शिक्षा-दीक्षा चाहता था।
मुंशी का काम करते हैं पिता
इसके लिए हरीश तहसील में एक वकील के बस्ते पर मुंशी का काम करते हैं। गौरव तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। बेटे की मौत से मां सविता, दादी, बाबा बेचेलाल और पिता सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। पिता ने बताया कि अब वह छह साल के बेटे कार्तिक और तीन साल की बेटी परी को अधिकारी बनाने का प्रयास करेंगे।
बंद पड़ा है 20 साल पुराना मकान
बांगरमऊ तहसील के नेवल गांव में बंद पड़े 20 साल पुराने मकान का छज्जा गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मालिक दूसरे घर में हो चुका है शिफ्ट
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नेवल गांव निवासी सुंदरलाल कनौजिया का बस्ती के बीच पुराना मकान है। जर्जर होने की वजह से उन्होंने करीब सात साल पहले गांव के बाहर नया मकान बनवा लिया था और परिवार समेत उसी में रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोस के करीब छह बच्चे बंद मकान के पास खेल रहे थे।ग
अचानक भरभराकर गिरा छज्जा
इसी दौरान मेन गेट के ऊपर का छज्जे का करीब चार मीटर जर्जर हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में हरीश कनौजिया का बेटा गौरव (10) और मोहम्मद शमी का बेटा अफजल (5) दब गए, जबकि अन्य बच्चे वहां से भाग गए। लोगों ने मलबे से निकालकर दोनों को बांगरमऊ से सीएचसी पहुंचाया।
हैलट अस्पताल के लिए किया था रेफर
डॉक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अफजल को जिला अस्पताल और बाद में वहां से कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। परिजन अफजल को लेकर हैलट पहुंचे, जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। दो बच्चों की मौत से दो परिवारों में कोहराम मच गया।
पीड़ित परिवारों की मिलेगी हर संभव मदद
एसडीएम उदित नारायण सिंह सेंगर ने बताया कि पुराने मकान का जर्जर छज्जा गिरने से हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी। वहीं, पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।