Search
Close this search box.

बिंदी लगाने से होती है माथे पर खुजली तो करें इन चीजों का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

Share:

Bindi Allergy Treatment : भारतीय महिलाओं के श्रृंगार में बिंदी का काफी ज्यादा महत्व होता है। महिलाएं कभी भी तैयार होने के बाद बिंदी लगाना नहीं भूलतीं। जब भी कोई महिला बिंदी लगाती है तो उसकी सुदंरता में चार चांद लग जाते हैं। पर, कई बार ऐसा देखा गया है कि बहुत सी महिलाओं को बिंदी से एलर्जी होती है। दरअसल, बिंदी को चिपकाने के लिए पैरा टर्शियरी ब्यूटिल फिनॉल केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है।

कई महिलाओं की स्किन काफी सेंसटिव होती है। जिस वजह से उन्हें ये सूट नहीं करता। ऐसे में एलर्जी की समस्या होना स्वाभाविक है। इस एलर्जी की वजह से महिलाएं बिंदी लगाना तक छोड़ देती हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा। इस लेख में हम आपको घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं, जिनको इस्तेमाल करके आप बिंदी से होने वाली एलर्जी से छुटकारा पा सकती हैं।

How to Get Rid of Bindi Allergy Treatment Know Home Remedies in Hindi

माथे पर लगाएं मॉइश्चराइजर 

कई बार ऐसा देखा जाता है कि ये एलर्जी रूखेपन की वजह से होती है। ऐसे में दिन में तीन से चार बार माथे पर मॉइश्चराइजर लगाएं। ताकि बिंदी लगाने की जगह पर नमी बनीं रहे।

How to Get Rid of Bindi Allergy Treatment Know Home Remedies in Hindi

बिंदी लगाने की जगह पर नारियल तेल से रोजाना दो मिनट तक मसाज करें। नारियल का तेल स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजिंग एजेंट माना जाता है। इससे त्वचा में नमीं रहेगी और बिंदी की एलर्जी से राहत मिलेगी।
How to Get Rid of Bindi Allergy Treatment Know Home Remedies in Hindi

रोजाना लगाएं एलोवेरा जेल

रात को सोने से पहले अगर आप रोजाना एलोवेरा जेल लगाएंगी तो इससे आपकी त्वचा को एलर्जी से लड़ने की क्षमता मिलेगी। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को एलर्जी से बचाकर रखते हैं।

How to Get Rid of Bindi Allergy Treatment Know Home Remedies in Hindi

लगा सकती हैं कुमकुम

अगर इन सब नुस्खों को इस्तेमाल करने के बाद भी आपकी एलर्जी कम नहीं हो रही तो कुमकुम वाली बिंदी का इस्तेमाल करें। इसे चिपकाना नहीं पड़ता। वहीं ये स्किन पर कोई इफेक्ट भी नहीं डालती।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news