Search
Close this search box.

चहल के इस बड़े रिकॉर्ड पर श्रीसंत-भज्जी और कैफ ने खास अंदाज में दी बधाई, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Share:

मैच के बाद चहल इन तीनों दिग्गज से बात करने पहुंचे, जो कि स्टूडियो में मौजूद थे। इस पर भज्जी ने कहा कि वह चहल के एक खास एक्शन को बहुत मिस कर रहे हैं। फिर सबने मिलकर आइकॉनिक पोज को रिक्रिएट किया।

आईपीएल 2023 के 56वें मैच में युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया। वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मामले में चहल ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। ब्रावो के नाम 183 विकेट हैं, जबकि चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट लिए। इसके साथ ही उनके कुल विकेटों की संख्या 187 पहुंच गई। इस प्रदर्शन के बाद कमेंट्री पैनल में शामिल भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, श्रीसंत और मोहम्मद कैफ ने अनोखे अंदाज में चहल को बधाई दी। उन्होंने चहल के ही जश्न मनाने के स्टाइल को कॉपी किया।

आइकॉनिक पोज को रिक्रिएट किया
दरअसल, मैच के बाद चहल इन तीनों दिग्गज से बात करने पहुंचे, जो कि स्टूडियो में मौजूद थे। इस पर भज्जी ने कहा कि वह चहल के एक खास एक्शन को बहुत मिस कर रहे हैं। हरभजन ने कहा कि वह चहल के आइकॉनिक पोज को काफी मिस कर रहे हैं। इसके बाद वहां मौजूद तीनों पूर्व क्रिकेटर्स स्टूडियो में ही चहल के आइकॉनिक पोज में लेट गए। इसके बाद चहल भी मैदान में अपने आइकॉनिक पोज में आ गए और माइक के साथ लेट गए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मैच में क्या हुआ

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। चहल ने मैच में कप्तान नीतीश राणा का विकेट लेते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। चहल और ब्रावो के बाद पीयूष चावला ने 174 विकेट, अमित मिश्रा ने 172 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 171 विकेट लिए हैं। चहल ने अब तक इस सीजन में 12 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।
केकेआर की ओर से जेसन रॉय ने 10 रन, रहमनुल्लाह गुरबाज ने 18 रन, कप्तान नीतीश राणा ने 22 रन, आंद्रे रसेल ने 10 रन, रिंकू सिंह ने 16 रन, शार्दुल ठाकुर ने एक रन और सुनील नरेन ने छह रन की पारी खेली। वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और चार छक्के लगाए। राजस्थान की ओर से चहल के अलावा ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट मिले। संदीप शर्मा और केएम आसिफ को एक-एक विकेट मिला।

जवाब में राजस्थान की टीम ने 13.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जोस बटलर खाता खोले बिना आउट हुए।  यशस्वी ने 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक रहा। उन्होंने शुरुआती 50 रनों में दो सिंगल और एक डबल लिए। शुरुआती 50 रनों में यशस्वी ने तीन छक्के और सात चौके लगाए। इसके बाद भी उनके बल्ले ने रन बनाना जारी रखा और मैच को खत्म करके ही दम लिया। यशस्वी ने 98 रन की नाबाद पारी में 13 चौके और पांच छक्के लगाए। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन  ने 29 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की पारी खेली।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news