Search
Close this search box.

पीएम बोले- मालगाड़ियों के संचालन में वृद्धि आर्थिक तरक्की का संकेत, राजस्व में हुई बढ़ोतरी

Share:

रेल मंत्रालय ने वर्ष दर वर्ष मालगाड़ियों के परिचालन में हुई वृद्धि के आंकड़े साझा कर बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 504,601 रेक की ढुलाई की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालगाड़ियों के संचालन में हुई वृद्धि को रसद क्षेत्र के साथ ही देश की आर्थिक उन्नति का संकेत बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे की तरफ से जारी आंकड़ों को रीट्वीट करते हुए कहा, यह उत्साहजनक संख्या, रसद और आर्थिक गति में हमारी उन्नति का संकेत है

रेल मंत्रालय ने वर्ष दर वर्ष मालगाड़ियों के परिचालन में हुई वृद्धि के आंकड़े साझा कर बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में 504,601 रेक की ढुलाई की है। इसी तरह 2019-20 में 401,232, 2020-21 में 423,384 और 2021-22 में 483,298 रेक की ढुलाई की गई।
इसके साथ ही रेलवे ने बताया था कि अप्रैल में 4.25 मीट्रिक टन माल की ढुलाई हुई, जो अप्रैल 2022 की तुलना में 3.5 फीसदी ज्यादा है। वहीं, अप्रैल 2022 में रेलवे को ढुलाई से 13,011 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि इस वर्ष अप्रैल में सात फीसदी की वृद्धि के साथ 13,893 करोड़ रुपये राजस्व हासिल हुआ।

कोयले की ढुलाई सबसे ज्यादा बढ़ी
रेलवे ने बताया कि अप्रैल 2022 में 58.35 मीट्रिक टन की तुलना में अप्रैल 2023 में 62.39 मीट्रिक टन कोयले की ढुलाई की गई। इसके अलावा इस वर्ष अप्रैल में 14.49 मीट्रिक टन लौह अयस्क, 12.60 मीट्रिक टन सीमेंट, 6.74 मीट्रिक टन कंटेनर, 5.64 मीट्रिक टन स्टील , 5.11 मीट्रिक टन खाद्यान्न, 4.05 मीट्रिक टन खनिज तेल और 3.90 मीट्रिक टन उर्वरक की ढुलाई की गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news