Search
Close this search box.

घर पर करना चाहती हैं फेशियल तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Share:

 आज-कल की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने लिए वक्त निकाल पाते हैं। जबकि हर कोई खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है। खूबसूरत दिखने के लिए स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। स्किन को आराम देने का सबसे अच्छा तरीका फेशियल ही बताया जाता है। अगर आपके पास पार्लर जाकर फेशियल कराने का समय नहीं है तो आप होममेड फेशियल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

हालांकि घर पर किया गया फेशियल आपको काफी अच्छा रिजल्ट तो नहीं देता है, पर इससे आपकी स्किन में काफी बदलाव आता है। इसके साथ ही समय और पैसे की भी बचत हो जाती है क्योंकि पार्लर में फेशियल कराने के लिए पहले तो काफी समय अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफी हजारों रुपये भी खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप इस तरह के फिजूलखर्ची से बचना चाहते हैं तो घर पर ही फेशियल कर सकते हैं। बस आपको घर पर फेशियल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। आज इन्हीं बातों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Beauty Tips in Hindi Facial at Home Take Care of These Things to Do Facial at Home

सारा मेकअप करें साफ

घर पर फेशियल करते वक्त सबसे पहले अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें। चेहरे पर ना तो मेकअप होना चाहिए और ना ही धूल और गंदगी। चाहें तो फेशियल से पहले अपने चेहरे को अच्छे से फेसवॉश से धो लें।

Beauty Tips in Hindi Facial at Home Take Care of These Things to Do Facial at Home

स्किन टाइप का रखें ध्यान

अगर आप नहीं चाहतीं कि फेशियल करने के बाद आपकी स्किन ग्लोइंग और फ्लॉलेस लगने की जगह पैची, डल दिखे तो ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो आपकी स्किन टाइप को सूट करते हों। फेशियल करने से पहले अपनी स्किन का टाइप जरूर पता कर लें।

Beauty Tips in Hindi Facial at Home Take Care of These Things to Do Facial at Home

जरूर लें स्टीम

फेशियल के वक्त स्टीम लेना काफी जरूरी होता है। ऐसा करने से पानी से निकलने वाली भाप चेहरे को पोर्स को खोल देती है। जिसके बाद स्किन को साफ करना और ज्यादा आसान हो जाता है। इससे स्किन की गंदगी भी साफ हो जाती है।

Beauty Tips in Hindi Facial at Home Take Care of These Things to Do Facial at Home

फोन से रहें दूर

फेशियल स्किन को राहत देने के लिए कराया जाता है। ऐसे में अगर आप फेशियल कराते वक्त फोन का इस्तेमाल करेंगे तो इससे आपका मन शांत नहीं रहेगा। फोन और लैपटॉप स्क्रीन से निकलने वाले रेडिएशन्स भी आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हैं। हो सके तो आंखों पर खीरे की स्लाइस रखकर पॉवर नेप ले लें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news