फिल्म दसवीं में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री निम्रत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। वो बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। यही वजह है कि लोग उनसे स्किन केयर और हेयर केयर टिप्स लेते हैं। भले ही निम्रत कौर करोड़ों की मालकिन हैं, पर आज भी उन्हें घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा है। वो अपने बालों की देखभाल के लिए दादी-नानी के नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो किस तरह से रसोई में मौजूद सस्ती सी चीजों से अपने बालों को मजबूत बनाती हैं। इसके लिए उन्हें ना तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती और ना ही ज्यादा मेहनत की। आज के लेख में हम आपको निम्रत के इस हेयर केयर सीक्रेट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
बालों में लगाती हैं मेथी का बीज
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, वो अपने बालों में मेथी के बीजों का पेस्ट लगाती हैं। इसके लिए वो रात को ही मेथी दाना को भिगो देती हैं। सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाती हैं। उनका मानना है कि इससे उनके बालों की हेल्थ मजबूत हुई है। आप चाहें तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
करें ऐसे इस्तेमाल
सबसे पहले मेथी दाना को रात भर के लिए भिगो दें। बालों की लंबाई के हिसाब से इसकी मात्रा देख लें। जब ये रात भर भीग जाए तो सुबह इसका पानी निकाल कर इसे पीस लें। अब इस पेस्ट को जड़ों से लेकर बाल के आखिरी छोर तक लगाएं। इसे आधे घंटे के बाद धो लें। कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा।
आप भी करें इस्तेमाल
प्याज के रस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसका छिलका उतार कर अलग कर लें। इसके बाद प्याज को कद्दूकस कर लें। अब इस कद्दूकस की हुई प्याज से रस निचोड़ कर निकाल लें। इसी रस को सिर के स्कैल्प पर लगाएं।