Search
Close this search box.

बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस निम्रत कौर करती हैं इस सस्ती चीज का इस्तेमाल, आप भी जानें

Share:

फिल्म दसवीं में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री निम्रत कौर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी नेचुरल ब्यूटी की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। वो बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं। यही वजह है कि लोग उनसे स्किन केयर और हेयर केयर टिप्स लेते हैं। भले ही निम्रत कौर करोड़ों की मालकिन हैं, पर आज भी उन्हें घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा है। वो अपने बालों की देखभाल के लिए दादी-नानी के नुस्खों का ही इस्तेमाल करती हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो किस तरह से रसोई में मौजूद सस्ती सी चीजों से अपने बालों को मजबूत बनाती हैं। इसके लिए उन्हें ना तो ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती और ना ही ज्यादा मेहनत की। आज के लेख में हम आपको निम्रत के इस हेयर केयर सीक्रेट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

Hair Care dasvi actress nimrat kaur hair care includes methi dana or fenugreek seeds and onion juice

बालों में लगाती हैं मेथी का बीज

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, वो अपने बालों में मेथी के बीजों का पेस्ट लगाती हैं। इसके लिए वो रात को ही मेथी दाना को भिगो देती हैं। सुबह इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाती हैं। उनका मानना है कि इससे उनके बालों की हेल्थ मजबूत हुई है। आप चाहें तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Hair Care dasvi actress nimrat kaur hair care includes methi dana or fenugreek seeds and onion juice
करें ऐसे इस्तेमाल

सबसे पहले मेथी दाना को रात भर के लिए भिगो दें। बालों की लंबाई के हिसाब से इसकी मात्रा देख लें। जब ये रात भर भीग जाए तो सुबह इसका पानी निकाल कर इसे पीस लें। अब इस पेस्ट को जड़ों से लेकर बाल के आखिरी छोर तक लगाएं। इसे आधे घंटे के बाद धो लें। कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा।

Hair Care dasvi actress nimrat kaur hair care includes methi dana or fenugreek seeds and onion juice

एक इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया है कि वो कैसे दादी मां के नुस्खे को इस्तेमाल करती हैं। दरअसल, वो स्कैल्प पर प्याज का रस लगाती हैं, जो उनके बालों के लिए काफी असरदार साबित हुआ। एक्ट्रेस का मानना है कि इससे उनके बाल की लंबाई बढ़ी है।

Hair Care dasvi actress nimrat kaur hair care includes methi dana or fenugreek seeds and onion juice
आप भी करें इस्तेमाल

प्याज के रस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसका छिलका उतार कर अलग कर लें। इसके बाद प्याज को कद्दूकस कर लें। अब इस कद्दूकस की हुई प्याज से रस निचोड़ कर निकाल लें। इसी रस को सिर के स्कैल्प पर लगाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news