Search
Close this search box.

केंद्रीय बैंक ने छमाही रिपोर्ट में कहा- विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा बढ़कर 7.81 फीसदी

Share:

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी छमाही रिपोर्ट के मुताबिक, कुल स्वर्ण भंडार में से 437.22 टन सोना विदेश में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया है। 301.10 टन सोना देश में रखा गया है।

आरबीआई का स्वर्ण भंडार मार्च, 2023 अंत में सालाना आधार पर 34.22 टन बढ़कर 794.64 टन पहुंच गया। इसमें 56.32 टन का स्वर्ण जमा शामिल है। बीते वर्ष मार्च अंत तक 760.42 टन का स्वर्ण भंडार थाकेंद्रीय बैंक की ओर से जारी छमाही रिपोर्ट के मुताबिक, कुल स्वर्ण भंडार में से 437.22 टन सोना विदेश में बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स में सुरक्षित रखा गया है। 301.10 टन सोना देश में रखा गया है। मूल्य के हिसाब से कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी मार्च, 2023 में बढ़कर 7.81 फीसदी पहुंच गई, जो सितंबर, 2022 में 7.06 फीसदी थी। छमाही के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार इस साल मार्च में बढ़कर 578.45 अरब डॉलर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक ने एचएसबीसी पर 1.73 करोड़ का जुर्माना लगाया
रिजर्व बैंक ने नियमों का पालन न करने के मामले में एचएसबीसी पर 1.73 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने 31 मार्च, 2021 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में एचएसबीसी के सुपरवाइजरी मूल्यांकन (एलएसई) के लिए वैधानिक निरीक्षण किया था। इसमें पाया गया कि बैंक ने एक्सपायर हो चुके कई क्रेडिट कार्डों के संबंध में गलत क्रेडिट जानकारी दी और सभी चार क्रेडिट सूचना कंपनियों का शून्य बकाया दिखाया गया।

पीएसीएल के 19 लाख से अधिक निवेशकों को मिले 920 करोड़
पीएसीएल के 19.61 लाख निवेशकों को अब तक 920 करोड़ रुपये वापस मिल चुके हैं। ये वो निवेशक हैं जिन्होंने 17 हजार रुपये तक का दावा किया है। सेबी ने सोमवार को बताया कि पीएसीएल ने कृषि और रियल एस्टेट के नाम पर 18 वर्षों तक 60,000 करोड़ निवेशकों से जुटाए थे। इसके लिए रिटायर्ड जस्टिस आर एम लोढ़ा के नेतृत्व में बनी समिति पैसा वापसी की प्रक्रिया पूरी कर रही है। इस साल फरवरी से मार्च के बीच दावा करने का समय दिया गया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news