Search
Close this search box.

ट्रेलर लॉन्च से फिल्म रिलीज होने तक, क्या-क्या हुआ द केरल स्टोरी के साथ? पढ़ें पूरी टाइमलाइन

Share:

‘द केरल स्टोरी’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद विवाद कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। आइए इस बवाल की शुरुआत और सभी अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाल लेते हैं।

पांच मई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस समय जबर्दस्त सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर पूरा देश दो गुटों में बंट गया है। जहां एक पक्ष के लोग और कुछ सितारे इसके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। तो कहीं इसका विरोध करते हुए खून-खराबा तक शुरू हो गया है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बेहद संवेदनशील मुद्दे को उजागर करती है, जिसमें धर्मांतरण, ब्रेन वॉश और लव जिहाद जैसी गंभीर समस्याओं को दर्शाया गया है। इस मूवी की कहानी चार लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें लव जिहाद के जाल में फंसाकर आईएसआईएस के लिए भेज दिया जाता है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जमा हो रही है, लेकिन दूसरा पक्ष इसे केरल की छवि बिगाड़ने वाला प्रोपेगेंडा करार दे रहा है। खैर, यह पूरा विवाद फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ही शुरू हो गया था, तो आइए जान लेते हैं कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अब तक क्या कुछ झेलना पड़ा है।

द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज 
अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज हुआ। इसमें दावा किया गया कि यह फिल्म दक्षिण भारत से 32 हजार लड़कियों के गायब होने की दिल दहला देने वाली सच्चाई को कहानी के माध्यम से उजागर करता है। फिर क्या था, ट्रेलर में इस मुद्दे को उठता देखकर ही बवाल मच गया और एक गुट इसकी रिलीज को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने लगा।

रिलीज डेट के साथ रोक की मांग

इसके बाद जैसे ही सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज डेट सामने आई इस पर वापस बवाल मच गया। सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ ने मांग की कि ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग रोक दी जानी चाहिए।

जमीयत उलमा-ए-हिंद का पैगाम 

फिल्म की रिलीज डेट बेहद करीब थी, बावजूद इसके भी दो मई 2023, मंगलवार को मुस्लिम संस्था जमीयत उलमा-ए-हिंद ने इस पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने केंद्र और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से ‘द केरल स्टोरी’ की स्क्रीनिंग और रिलीज पर बैन लगाने के निर्देश की मांग की थी।

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

फिल्म पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अगले ही दिन विचार करने से साफ इनकार कर दिया था। इनमें से एक याचिका में दावा किया गया था कि वर्ष 2009 में केरल पुलिस की एक जांच रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में लव जिहाद का कोई सबूत नहीं मिला।
केरल हाई कोर्ट ने मांगा जवाब 
सुप्रीम कोर्ट के जरिए फिल्म की रोक पर विचार न करने के निर्देश के बाद भी मामला तूल पकड़ता रहा। दो मई 2023 को केरल हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर इसके निर्माता और केंद्र सरकार से जवाब मांगा।
सेंसर बोर्ड की कैंची
फिल्म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड के पास पहुंची, जहां इसके सीन पर जमकर कैचियां चलीं। सुदीप्तो सेन की इस मूवी से एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 10 सीन काटे गए। साथ ही सेंसर बोर्ड ने पूर्व मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन की एक बाइट भी हटा दी।

मेकर्स ने मारी पलटी 

‘द केरल स्टोरी’ को लेकर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए इसके मेकर्स ने भी पलटी मार ली। फिल्म के ट्रेलर के इंट्रो में बड़ा बदलाव किया गया। जहां ट्रेलर में पहले इसे 32 हजार लड़कियों की कहानी बताया गया था। तो वहीं, आगे चलकर इसे महज चार लड़कियों की कहानी के रूप में दर्शाया गया।
फिल्म रिलीज 
अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी की यह मूवी तमाम मुसीबतों को पार करते हुए आखिरकार पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म के पर्दे पर दस्तक देने के बाद भी विवाद थमने के बजाए और बढ़ने लगा।
फिल्म पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी
‘द केरल स्टोरी’ पर छिड़े विवाद को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद को इस पर टिप्पणी करने से नहीं रोक पाए। साथ ही इस पर बैन लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘द केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।’

इन राज्यों में बैन 

‘द केरल स्टोरी’ को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। वहीं, तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स में इसकी स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई है।

इन राज्यों में टैक्स फ्री

एक तरफ विरोध, मारधाड़ और फिल्म को बैन करने पर तूल दिया जा रहा है। तो वहीं, कई सरकारें इसे अपने राज्य में टैक्स फ्री कर रही हैं। इसकी पहल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इसके बाद अब ‘द केरल स्टोरी’ को महाराष्ट्र, यूपी और दिल्ली में भी टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news