‘द केरल स्टोरी’ के सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद विवाद कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। आइए इस बवाल की शुरुआत और सभी अहम बिंदुओं पर प्रकाश डाल लेते हैं।
पांच मई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इस समय जबर्दस्त सुर्खियों में है। फिल्म को लेकर पूरा देश दो गुटों में बंट गया है। जहां एक पक्ष के लोग और कुछ सितारे इसके समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। तो कहीं इसका विरोध करते हुए खून-खराबा तक शुरू हो गया है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बेहद संवेदनशील मुद्दे को उजागर करती है, जिसमें धर्मांतरण, ब्रेन वॉश और लव जिहाद जैसी गंभीर समस्याओं को दर्शाया गया है। इस मूवी की कहानी चार लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें लव जिहाद के जाल में फंसाकर आईएसआईएस के लिए भेज दिया जाता है। फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर भीड़ जमा हो रही है, लेकिन दूसरा पक्ष इसे केरल की छवि बिगाड़ने वाला प्रोपेगेंडा करार दे रहा है। खैर, यह पूरा विवाद फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद ही शुरू हो गया था, तो आइए जान लेते हैं कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को अब तक क्या कुछ झेलना पड़ा है।
रिलीज डेट के साथ रोक की मांग
जमीयत उलमा-ए-हिंद का पैगाम
सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
केरल हाई कोर्ट ने मांगा जवाब
सेंसर बोर्ड की कैंची
मेकर्स ने मारी पलटी
फिल्म रिलीज
फिल्म पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी
इन राज्यों में बैन